भारत अपनी अगली पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-6 को डेवलप कर रहा है, जो देश की रक्षा क्षमताओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. 8 से 12 हज़ार किलोमीटर रेंज वाली यह मिसाइल अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और एशिया तक निशाना साध सकती है. इसमें MIRV तकनीक होगी, जिससे एक मिसाइल से 10 टारगेट नष्ट किए जा सकते हैं. ज़मीन और पनडुब्बी दोनों से लॉन्च होने वाली अग्नि-6 हाइपरसोनिक स्पीड, MARVs और एडवांस गाइडेंस सिस्टम से लैस होगी. इसके ऑपरेशनल होने के बाद भारत न केवल एशिया, बल्कि दुनिया की गिनी-चुनी मिसाइल सुपरपावर में शामिल होगा.