कथित MMS कांड के बाद काजल कुमारी ने खुद ले लिया दूसरे विवाद से मोल! स्टेटस लगाना पड़ गया भारी- Video

Khesari Lal Yadav | Bhojpuri Actress Kajal Kumari | Chhapra “Nala & Kachra,” | AI Viral Video

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके हैं, लेकिन राजनीतिक हलचल के साथ-साथ सोशल मीडिया पर एक अलग ही डिजिटल युद्ध छिड़ गया है. इस विवाद के केंद्र में दो बड़े चेहरे हैं भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, जिन्हें छपरा सीट से चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा, और 15 वर्षीय भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी, जो कुछ दिनों पहले एक बड़े AI-जेनरेटेड MMS स्कैंडल के कारण सुर्खियों में आई थीं. जैसे ही खेसारी लाल को छपरा से हार मिली, काजल कुमारी का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तीखा स्टेटस डालकर छपरा के वोटरों पर सीधा निशाना साध दिया. उनका यह बयान अब राजनीतिक, भावनात्मक और डिजिटल स्तर पर भारी विवाद का रूप ले चुका है.


Similar News