Anjali Arora के बवाली बॉयफ्रेंड आकाश का बीजेपी नेता रमेश विधूड़ी से क्‍या है कनेक्‍शन?

'कच्चा बादाम' वायरल डांस से मशहूर हुईं अंजलि अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल हैं. यूपी पुलिस ने आकाश को फर्जी राज्यसभा वाहन पास इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.;

( Image Source:  X: @anjaliarorafans )
By :  रूपाली राय
Updated On :

अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora), जो 'कच्चा बादाम' वायरल डांस से रातोंरात स्टार बनीं, इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल को लेकर सुर्खियों में हैं. यूपी पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया है, क्योंकि उन्होंने राज्यसभा सचिवालय का फर्जी वाहन पास गलत तरीके से इस्तेमाल किया था. परतापुर काशी टोल प्लाजा पर सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने आकाश को पकड़ा. वे दिल्ली नंबर वाली ब्लैक स्कॉर्पियो में पूर्व सांसद/एक्स-एमपी का नकली स्टिकर लगाकर घूम रहे थे.

यह कार्रवाई गणतंत्र दिवस से पहले टोल प्लाजा और हाईवे पर फर्जी दस्तावेजों व अवैध गतिविधियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा थी. अंजलि अरोड़ा ने अपने कुछ स्थानीय नेता दोस्तों के साथ मिलकर आकाश को छुड़ाने की कोशिश की और पुलिस से सिफारिश की. लेकिन पुलिस ने किसी भी दबाव में नहीं झुकी और सख्ती से कार्रवाई जारी रखी. आकाश पर अब कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है.

कौन हैं आकाश संसनवा

आकाश संसनवाल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डिजिटल क्रिएटर हैं, जो 'कच्चा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा के बॉयफ्रेंड हैं और कुछ रिपोर्ट्स में मंगेतर के रूप में भी जाने जाते हैं. उनके इंस्टाग्राम (@akash.sansanwal) पर अच्छी फॉलोइंग है. लगभग 70-80k+ फॉलोअर्स है. वह दिल्ली के कटवारिया सराय किशनगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले. वे लग्जरी लाइफस्टाइल पसंद करते हैं और महंगी चीजों कारें, घड़ियां आदि के शौकीन हैं.

राजनीतिक कनेक्शन

आकाश संसनवाल BJP से जुड़े होने का दावा करते हैं. वह एक BJP नाम से अकाउंट मैनेज करते हैं और खुद को राजनीति से जुड़ा बताते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वह कभी-कभी पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के PA या उनके बेटे के करीबी के रूप में भी दावा किया गया. आकाश संसनवाल अपने BJP नाम के आकउंट पर नेताओं-मंत्रियों के साथ कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते हैं. 

दोनों का रिलेशनशिप 

अंजलि अरोड़ा के साथ उनका रिश्ता 2021 से शुरू हुआ. अंजलि ने कई इंटरव्यू में उन्हें सपोर्टिव और समझदार बताया है. वे अक्सर साथ ट्रैवल करते हैं. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें तब सामने आईं जब आकाश ने अंजलि का ग्रैंड बर्थडे सेलेब्रटी किया. हाल ही में शादी की खबरें भी आई थीं लेकिन अंजलि की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है. 

Similar News