10 रुपये का बिस्कुट वाले Shadab Jakati पर लगा अश्लीलता का आरोप, FIR दर्ज; Viral Video पर मचा सोशल में बवाल

'10 रुपये का बिस्किट कितने का है जी' वाली रील से रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बने शादाब अब गंभीर विवादों के घेरे में आ चुके हैं. एक वीडियो वायरल होने के बाद उन पर अश्लीलता फैलाने, महिलाओं की छवि खराब करने और एक बच्ची को अनुचित कंटेंट में शामिल करने का आरोप लगा है. मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश पुलिस, डीजीपी, महिला आयोग और मुख्यमंत्री तक पहुंच गई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 27 Nov 2025 1:55 PM IST

एक पुरानी कहावत है- 'इज्जत बनाते-बनाते उम्र लग जाती है, लेकिन उसे गिरने में एक पल भी नहीं लगता.' यह कहावत इन दिनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती पर बिल्कुल सटीक बैठती है. '10 रुपये का बिस्किट कितने का है जी' वाली रील से रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बने शादाब अब गंभीर विवादों के घेरे में आ चुके हैं. एक वीडियो वायरल होने के बाद उन पर अश्लीलता फैलाने, महिलाओं की छवि खराब करने और एक बच्ची को अनुचित कंटेंट में शामिल करने का आरोप लगा है. मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश पुलिस, डीजीपी, महिला आयोग और मुख्यमंत्री तक पहुंच गई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला? वायरल वीडियो से शुरू हुआ विवाद

कुछ दिनों पहले शादाब जकाती ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. यही वीडियो उनके खिलाफ भारी मुसीबत खड़ी कर गया. शिकायतकर्ता राहुल ठाकुर ने इस वीडियो को अश्लील बताते हुए कहा कि 'वीडियो में अश्लीलता प्रदर्शित की गई है और एक बच्ची को भी इस कंटेंट में शामिल किया गया है, जो चिंताजनक और आपत्तिजनक है.' वीडियो में शादाब जकाती एक बच्ची और दो महिलाओं के साथ नजर आते हैं. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि वीडियो बाल यौन शोषण सामग्री जैसा प्रतीत होता है और इससे महिलाओं की छवि को नुकसान पहुंचता है.

शादाब के खिलाफ FIR की मांग, कई स्तरों पर शिकायत

यह मामला अब मामूली सोशल मीडिया विवाद से आगे बढ़ चुका है. शादाब जकाती के खिलाफ- डीजीपी उत्तर प्रदेश, महिला आयोग. मुख्यमंत्री कार्यालय के पास भी शिकायतें भेजी गई हैं. शिकायतकर्ताओं ने शादाब पर सख्त कानूनी कार्रवाई और FIR दर्ज करने की मांग की है. मेरठ पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो की तकनीकी और कानूनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि 'यदि वीडियो में किसी प्रकार की अनुचित या आपराधिक सामग्री पाई जाती है, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.'

कौन हैं शादाब जकाती? रातों-रात बने इंटरनेट स्टार

शादाब जकाती मेरठ के इचौली गांव के रहने वाले हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनका “दस वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी” वाला डायलॉग इतना वायरल हुआ कि मशहूर रैपर बादशाह ने भी अपनी रील में इसका इस्तेमाल किया था. इस एक लाइन ने शादाब को सोशल मीडिया का स्टार बना दिया था, लेकिन अब यही लोकप्रियता उनके खिलाफ भारी पड़ती दिख रही है.

सोशल मीडिया का उलटा वार- जितनी तेजी से उछाल, उतनी ही तेज गिरावट

इंटरनेट पर लोग कह रहे हैं- “सोशल मीडिया जितनी जल्दी किसी को स्टार बनाता है, उतनी ही जल्दी नीचे भी गिरा देता है.” शादाब जकाती का मामला यही दिखाता है कि वायरल होने की कीमत कभी-कभी बहुत भारी भी पड़ सकती है. Kranti Kumar नाम के एक यूजर ने लिखा कि शादाब जकाती का वीडियो में यह कहना, जब ये इतनी खूबसूरत है तो इसकी मम्मी की कितनी खूबसूरत होगी. बहुत ही वाहियात डायलॉग है. इस आदमी पर POCSO एक्ट के तहत कार्यवाही होनी चाहिए. आप अश्लील कॉमेडी में बच्चों का इस्तेमाल नही कर सकते. वीडियो काम करने वाली बच्ची शादाब जकाती की बेटी ही है. वीडियो बहुत ही गलत संदेश देता है. कुछ सालों से बच्चों यौन हिंसा में बढ़ोतरी हुई है. बच्चों की सुरक्षा और उनके सम्मान के मामले में हमें किसी पर दया मया नही करनी चाहिए. शादाब जकाती जब अच्छा किया तब हम सब ने उनकी सराहना की. अब बुरा किया है, तो जेल जाना होगा.

Similar News