मुहर्रम जुलूस में बिरयानी खाने और शरबत पीने से 70 लोग बीमार, एक की मौत; फूड पॉइजनिंग की आशंका
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नानौता कस्बे में मुहर्रम जुलूस के दौरान बिरयानी और शरबत खाने से करीब 70 लोग अचानक बीमार पड़ गए, जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. शुरुआती जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई गई है. खाद्य नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. फिलहाल 54 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 15 को छुट्टी दी जा चुकी है. प्रशासन अलर्ट पर है. घटना की जांच जारी है.;
Saharanpur Muharram procession Nanota biryani case: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नानौता क्षेत्र में शनिवार रात मुहर्रम के मौके पर बड़ा हादसा हो गया. जुलूस के दौरान बिरयानी और शरबत खाने के बाद करीब 70 लोग अचानक बीमार पड़ गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
जिलाधिकारी मनीष बंसल के अनुसार, नानौता कस्बे में मुहर्रम के अवसर पर एक समुदाय द्वारा बिरयानी और शरबत का वितरण किया गया था. कुछ ही देर बाद लोगों को उल्टी, पेट दर्द और चक्कर जैसी शिकायतें होने लगीं. करीब 54 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि 15 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
एक व्यक्ति की मौत
60 वर्षीय शबी हैदर, निवासी शेखजादगंज की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई. बाकी मरीजों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
फूड पॉइजनिंग की आशंका
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका है. खाने और शरबत के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं.
प्रशासन सतर्क, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है. मौके पर पुलिस तैनात है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और धैर्य बनाए रखने की अपील की है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी तरह की लापरवाही सामने आती है, तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन यह हादसा एक बार फिर सामूहिक आयोजनों में खाद्य सुरक्षा और सतर्कता की गंभीरता को उजागर करता है.