हमने दुआ मांगी है कि जल्दी से...मदीना के बाद अजमेर दरगाह में की जा रही प्रेमानंद महाराज की लंबी उम्र की दुआ- Video

अजमेर शरीफ दरगाह पर मुस्लिम समाज ने संत प्रेमानंद महाराज के जल्दी स्वस्थ होने और लंबी उम्र के लिए दुआ की. इससे पहले मदीना की पवित्र मस्जिद में भी उनके स्वास्थ्य के लिए दुआ की गई थी. दरगाह के प्रमुख हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने बताया कि महाराज अपने प्रवचनों के जरिए एकता और गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश देते हैं. वहीं, मथुरा पुलिस ने स्पष्ट किया कि प्रेमानंद महाराज पूरी तरह स्वस्थ हैं.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 14 Oct 2025 6:47 PM IST

वृंदावन के प्रसिद्ध संत और आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज की सेहत को लेकर देशभर में चिंता बनी हुई है. उनकी जल्दी से ठीक होने की कामना में न केवल उनके अनुयायी बल्कि अजमेर शरीफ दरगाह के मुस्लिम समाज ने भी विशेष दुआ मांगी. यह घटना भारत में धार्मिक सौहार्द और एकता का प्रतीक बनकर उभरी है.

राजस्थान के अजमेर शहर में स्थित विश्व प्रसिद्ध अजमेर शरीफ दरगाह में मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रेमानंद महाराज की बेहतर सेहत के लिए दुआ की. दरगाह प्रमुख हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने कहा कि वे अपने प्रवचनों में हमेशा एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं, और उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ करना हमारा कर्तव्य है.

अजमेर शरीफ दरगाह में विशेष दुआ

हाजी सलमान चिश्ती ने बताया, 'हमने दुआ मांगी है कि स्वामी प्रेमानंद महाराज जल्दी स्वस्थ हों और ऊपरवाला उन्हें लंबी जिंदगी दे. उनके शिष्य और अनुयायी उनकी सेवा कर रहे हैं और उनकी तंदुरुस्ती की कामना कर रहे हैं." उन्होंने आगे कहा कि महाराज देश में गंगा-जमुनी तहजीब के पैरोकार हैं और एकता का संदेश देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

वीडियो में संदेश

चिश्ती ने एक वीडियो संदेश में कहा, "हम दरबार अजमेर शरीफ से स्वामी प्रेमानंदजी महाराज के लिए दुआ करते हैं. उनकी सेहत अच्छी रहे और वे लंबे समय तक अपने आश्रम से लोगों को पैगाम देते रहें. उनके प्रवचनों और शिक्षाओं का यह संदेश हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है."

गद्दीनशीं की कामना

अजमेर शरीफ के गद्दीनशीं ने कहा, "ऊपरवाला उनको सेवा और साधना के लिए लंबी जिंदगी दे. जो लोग उनके अनुयायी हैं और उनकी सेवा कर रहे हैं, उनकी दुआएं भी कबूल हों. वहीं, पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने भी स्पष्ट किया कि प्रेमानंद महाराज पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर फैल रही अफवाहों से अनुयायी परेशान हो गए थे, इसलिए पुलिस ने यह स्पष्टीकरण जारी किया.

Similar News