पंकज चौधरी UP BJP अध्यक्ष पद के लिए यूं ही नहीं हैं पहली पसंद, PM मोदी ने पहले ही दे दिया था इशारा

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के यूपी बीजेपी अध्यक्ष बनने की प्रबल संभावना है. वे रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. उन्होंने आज लखनऊ प्रदेश कार्यालय में अपना नॉमिनेशन दाखिल कर दिया. हालांकि, उनके बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में ही दे दिया था, जब वे गोरखपुर में बिना पूर्व कार्यक्रम के उनके घर जाकर सभी को चौंका दिया था. संकरी गली में 200 मीटर पैदल चलकर पीएम ने पंकज चौधरी की मां, परिवार और बच्चों से आत्मीय मुलाकात की. ‘जूता निकालकर अंदर जाना है’ जैसे सवाल ने उनकी सादगी को उजागर किया. इस दौरे का वीडियो जमकर वायरल हुआ था.;

( Image Source:  x.com/journalist_cafe/DohraCa )

UP BJP New President Pankaj Chaudhary: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का उत्तर प्रदेश भाजपा का नया अध्यक्ष बनना लगभग तय है. उन्होंने आज लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. हालांकि, उनके अध्यक्ष बनने का संकेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में साल 2023 में ही दे दिया था, जब वे पैदल ही उनके घर पर पहुंच गए थे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अपने सादगीपूर्ण कार्य व्यवहार और ज़मीनी जुड़ाव के चलते पंकज चौधरी पीएम मोदी के भरोसेमंद नेताओं में गिने जाने जाते हैं. इसकी एक अनोखी और भावनात्मक झलक 7 जुलाई 2023 को गोरखपुर में देखने को मिली थी, जब प्रधानमंत्री बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के सीधे पंकज चौधरी के घर पहुंच गए थे... मौका था गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का. ..




अचानक पंकज चौधरी के घर पहुंचे पीएम मोदी

कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने अचानक पंकज चौधरी के आवास जाने का फैसला किया. गोरखपुर के घंटाघर स्थित हरिवंश गली में उनका घर संकरी सड़क पर है, जिस कारण प्रधानमंत्री का काफिला करीब 200 मीटर पहले ही रुक गया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पैदल चलते हुए पंकज चौधरी के घर पहुंचे.


“और अम्मा जी, क्या हाल है आपका?”

घर पहुंचते ही प्रधानमंत्री ने पंकज चौधरी की माता और महराजगंज की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उज्ज्वल चौधरी को प्रणाम किया और आत्मीय अंदाज़ में कहा, “और अम्मा जी, क्या हाल है आपका? सुना था आप दिल्ली मुझसे मिलने आने वाली हैं, तो मैंने सोचा खुद ही चलकर आपसे मिल लूं.” पीएम मोदी ने इसके बाद पंकज चौधरी की पत्नी भाग्यश्री चौधरी, बेटे रोहन चौधरी, बहू तान्या, बेटी श्रुति, भतीजे राहुल चौधरी सहित पूरे परिवार का कुशलक्षेम पूछा. उन्होंने पंकज चौधरी के पोते नन्हें अविराज को गोद में लेकर खूब स्नेह भी जताया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने घर में मौजूद बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली और उन्हें लक्ष्य तय कर मेहनत से आगे बढ़ने की सलाह दी. पारिवारिक माहौल में हुई यह बातचीत वहां मौजूद सभी लोगों के लिए यादगार बन गई.


“जूता निकाल के अंदर जाना है?”

प्रधानमंत्री की सादगी उस वक्त और सामने आई, जब उन्होंने घर में प्रवेश से पहले पंकज चौधरी से मुस्कुराते हुए पूछा, “जूता निकाल के अंदर जाना है?” प्रधानमंत्री के इस सहज सवाल पर पंकज चौधरी ने विनम्रता से आग्रह किया कि वे जूते पहनकर ही अंदर चलें. इसके बाद सभी लोग घर के अंदर गए.  इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और प्रधानमंत्री मोदी की सादगी, विनम्रता और पारिवारिक संस्कारों की देशभर में सराहना हुई.



यह दौरा न केवल पंकज चौधरी के प्रति प्रधानमंत्री के विश्वास को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि सत्ता के शिखर पर पहुंचने के बाद भी मोदी आम लोगों से जुड़ाव और भारतीय संस्कारों को कितनी अहमियत देते हैं. 

यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में बीजेपी को जीत दिलाने की होगी बड़ी चुनौती 

अब पंकज चौधरी को भूपेंद्र चौधरी की जगह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में  नई जिम्मेदारी दी जा रही है. उनके सामने पंचायत चुनाव 2026 और यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में बीजेपी को जीत दिलाने की बहुत बड़ी चुनौती होगी. 

कौन हैं पंकज चौधरी?

पंकज चौधरी महराजगंज से लोकसभा सांसद हैं. वे कुर्मी समाज से आते हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1989 में गोरखपुर में पार्षद पद से की थी. वे अब तक 7 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं.


Full View


Similar News