पत्नी को जिंदा जलाने के पीछे सोशल मीडिया और ब्यूटी पार्लर भी वजह! निक्की मर्डर केस में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी; पढ़ें Top Updates
ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की हत्या का मामला सोशल मीडिया और ब्यूटी पार्लर के विवाद से जुड़ा पाया गया है. पुलिस ने अब तक पति विपिन भाटी, सास दया भाटी, ससुर सत्यवीर भाटी और बहनोई रोहित भाटी को गिरफ्तार किया है. निक्की को उसके घर में जलाया गया था, जबकि उसके छोटे बेटे और बहन ने यह सब देखा. मामले की जांच में पता चला कि पति ने पार्लर फिर से खोलने और इंस्टाग्राम पर रील्स डालने को लेकर विरोध किया था.;
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा निक्की भाटी दहेज केस में एक के बाद एक गिरफ्तारी हो रही है, दर्दनाक मौत ने पूरे उत्तर प्रदेश और देश को झकझोर दिया. 28 साल की महिला कथित तौर पर उसके पति विपिन भाटी और ससुरालियों ने बेरहमी से प्रताड़ित कर आग लगा दी थी. घटना के समय निक्की के छोटे बेटे और बहन भी वहां मौजूद थे. पुलिस ने अब तक चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पति विपिन, ससुर सत्यवीर, सास दया भाटी और देवर की भी गिरफ्तार हो गई है. वही निक्की के पिता ने बताया कि विपिन की मां ही मेरी बेटी को मारने में पूरा षड्यंत्र रचती थी.
इस मामले ने सोशल मीडिया पर भी आग लगा दी है, जहां निक्की पर हुए हमले और प्रताड़ना के वीडियो वायरल हो रहे हैं. परिवार ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी करने के बावजूद निक्की को लगातार प्रताड़ित किया गया. पुलिस और नेशनल महिला आयोग मामले की गहन जांच कर रही है.
1. आरोपियों की गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि निक्की के 55 वर्षीय ससुर सत्यवीर को हरियाणा के सिरसा टोल के पास पकड़ा गया. उसे आपराधिक साजिश और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इससे पहले, उसकी सास दया भाटी को ग्रेटर नोएडा में गिरफ्तार किया गया था. मुख्य आरोपी और निक्की का पति विपिन भाटी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है. विपिन ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की थी. इस दौरान पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी. उसने दावा किया, 'मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने उसे नहीं मारा, वह खुद मर गई.'
2. प्रताड़ना और दहेज की लंबित मांगें
पुलिस और परिवार के अनुसार, विपिन ने निक्की से दहेज के रूप में पहले स्कॉर्पियो, फिर बुलेट बाइक और हाल ही में मर्सिडीज़ की मांग की थी. परिवार ने बताया कि निक्की और उसकी बहन ने अपने बच्चों की जिम्मेदारियों को खुद निभाया और व्यवसाय के माध्यम से अपनी आमदनी की. इतना ही नहीं शादी में 30 तोला सोना भी दिया था तो वही बच्चा होने पर भी 11 तोला सोना दिया था ताकि मेरी बिटिया खुश रहे. निक्की ने पति के विरोध के बावजूद अपने ब्यूटी पार्लर को फिर से खोलने की इच्छा जताई, जिससे विवाद बढ़ा और विपिन ने उसे पीटा और आग के हवाले कर दिया.
3. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया कि निक्की को मारपीट कर और उसके बाल पकड़कर जमीन पर खींचा गया. बाद में आग लगाते समय वह सीढ़ियों से लड़खड़ाती हुई नीचे उतरी. इस क्रूर घटना ने लोगों के दिलों को झकझोर दिया. निक्की का पार्लर और सोशल मीडिया चैनल ‘Makeover by Kanchan’ के माध्यम से दोनों बहनों ने हजारों फॉलोअर्स तक अपनी पहुंच बनाई थी.
4. परिवार की प्रतिक्रिया और न्याय की मांग
परिवार ने आरोप लगाया कि निक्की को बार-बार दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया. पिता ने कहा, 'मेरी बेटी को मारने में पूरा परिवार शामिल था. ये हत्यारे हैं, इन्हें गोली मारनी चाहिए. निक्की के बेटे ने भी घटना को याद करते हुए कहा, 'उन्होंने मम्मा पर कुछ डाला, थप्पड़ मारा और फिर lighter से आग लगा दी.