तुम्हारे पेट में है 'जिन्न का बच्चा', इलाज के नाम पर नाबालिग का रेप करना चाहता था तांत्रिक; आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तांत्रिक संतोशी उर्फ भैरव बाबा ने 17 साल की नाबालिग लड़की की बीमारी को जिन्न का प्रभाव बताया और उसके पेट में जिन्न का बच्चा होने की बात कही. परिवार को बहकाकर इलाज के नाम पर लड़की को बंद कमरे में ले गया और अश्लील हरकतें करते हुए रेप की कोशिश की.;

( Image Source:  Create by Sora AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 5 Jan 2026 10:07 AM IST

अंधविश्वास जो बिना तर्क या वैज्ञानिक आधार के भूत-प्रेत, जिन्न, तंत्र-मंत्र जैसी काल्पनिक शक्तियों पर यकीन करता है. भारत में शिक्षा की कमी और पुरानी परंपराओं के कारण यह गहराई से जड़ा हुआ है, जिससे लोग फर्जी तांत्रिकों के जाल में फंस जाते हैं. आगरा की हालिया घटना इसका जीता-जागता उदाहरण है, जहां एक तांत्रिक ने नाबालिग लड़की की बीमारी को 'जिन्न का बच्चा' बताकर इलाज के बहाने बंद कमरे में अश्लील हरकतें और रेप की कोशिश की. ऐसे धोखेबाज अंधविश्वास का फायदा उठाकर न केवल लोगों को ठगते हैं, बल्कि मासूमों की जिंदगी बर्बाद कर देते हैं. 

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बहुत ही चौंकाने वाली और दुखद घटना घटी है, जहां अंधविश्वास का फायदा उठाकर एक तांत्रिक ने एक नाबालिग लड़की के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की. दरसअल 17 साल की किशोरी है, जो अपने परिवार के साथ आगरा के जगदीशपुरा इलाके में रहती है. लड़की की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी, शायद कोई सामान्य बीमारी होगी, लेकिन परिवार वाले इसे समझ नहीं पाए.  ऐसे में, गांव में एक तांत्रिक आया, जिसका नाम संतोशी उर्फ भैरव बाबा है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पेट में जिन्न का बच्चा 

यह तांत्रिक खुद को बहुत बड़ा जादू-टोना करने वाला बताता था और लोगों को बहला-फुसला कर अपना काम निकालता था. परिवार ने इस तांत्रिक पर भरोसा कर लिया. तांत्रिक ने लड़की को देखा और परिवार को बताया कि लड़की के पेट में एक 'जिन्न' का बच्चा है. जिन्न मतलब कोई बुरी आत्मा या भूत-प्रेत. वह बोला कि लड़की बुरी आत्माओं के प्रभाव में है और इसका इलाज सिर्फ वह ही कर सकता है. परिवार वाले डर गए और तुरंत इलाज के लिए राजी हो गए, क्योंकि गांवों में ऐसे अंधविश्वास बहुत आम हैं. लोग डॉक्टर के बजाय ऐसे बाबाओं पर ज्यादा यकीन करते हैं. 

तांत्रिक ने की बंद कमरे की मांग 

फिर, इलाज के नाम पर तांत्रिक ने लड़की को एक बंद कमरे में ले जाने की मांग की. परिवार ने सोचा कि शायद कोई पूजा-पाठ होगा, इसलिए उन्होंने अनुमति दे दी. लेकिन कमरे के अंदर तांत्रिक ने अपना असली चेहरा दिखाया. उसने लड़की के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं, मतलब गंदी छेड़छाड़ की, और रेप करने की कोशिश की. लड़की डर गई और किसी तरह विरोध किया, शायद चिल्लाई भी होगी. शुक्र है कि परिवार को शक हुआ या लड़की की आवाज सुनकर वे अंदर आए, और तांत्रिक की यह कोशिश नाकाम रही. लेकिन इस घटना से लड़की और परिवार पर बहुत बुरा असर पड़ा होगा. 

बाबा हुआ गिरफ्तार 

लड़की की मां ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया गया कि तांत्रिक ने ससुर को कुछ खाने की चीज दी थी, शायद कोई जड़ी-बूटी या जहर, जिससे परिवार और ज्यादा प्रभावित हो गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की जगदीशपुरा पुलिस स्टेशन में आरोपी संतोशी उर्फ भैरव बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. इसमें दो अन्य लोगों का भी नाम शामिल है, शायद तांत्रिक के साथी. एसीपी आदित्य कुमार ने बताया कि जांच शुरू हो गई है, और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि कहीं और भी ऐसी घटनाएं तो नहीं हुईं. 

Similar News