7 साल से लापता था शख्स, बीवी बेटा करते रहे इंतजार, रील स्क्रॉल करते ही दिखा दूसरी महिला के साथ

पति के अचानक लापता होने के बाद शीलू की ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई. वह अपने मासूम बेटे के साथ मायके में रहने लगी और गरीबी और तंगहाली में किसी तरह अपना जीवन गुजार रही थी. पति की कोई खबर न मिलने के कारण उसने मान लिया था कि शायद उसका पति अब कभी वापस नहीं आएगा.;

( Image Source:  META AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 4 Dec 2025 5:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां की एक महिला को अपने पति की तलाश पूरे 7 साल बाद सोशल मीडिया के जरिए हुई. पति, जो परिवार और पत्नी-बच्चे को छोड़कर अचानक गायब हो गया था, अब दूसरी महिला के साथ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स बनाते हुए दिखाई दिया। यह देखकर पत्नी के पैरों तले ज़मीन खिसक गई. हरदोई के संडीला कोतवाली क्षेत्र के मुरार नगर गांव की रहने वाली शीलू की शादी साल 2017 में आटामऊ गांव के जितेंद्र उर्फ बबलू से हुई थी.

शादी के कुछ समय बाद दोनों को एक बेटा भी हुआ। लेकिन 2018 में अचानक जितेंद्र घर से लापता हो गया. पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता हवलदार ने थाने में दर्ज कराई थी. इतना ही नहीं, उन्होंने उल्टा शीलू के मायके वालों पर ही आरोप लगा दिया कि उन्होंने उनके बेटे की हत्या कर शव गायब कर दिया है. इस आरोप के बाद शीलू और उसका परिवार और भी परेशान हो गया।

तंगहाली में बेटा पाल रही थी शीलू

पति के अचानक लापता होने के बाद शीलू की ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई. वह अपने मासूम बेटे के साथ मायके में रहने लगी और गरीबी और तंगहाली में किसी तरह अपना जीवन गुजार रही थी. पति की कोई खबर न मिलने के कारण उसने मान लिया था कि शायद उसका पति अब कभी वापस नहीं आएगा. वह बेटे को पालते हुए रोज़ पति की याद में आंसू बहाती रही. 

रील्स देखते समय खुला राज़

लेकिन किस्मत ने एक दिन करवट बदली. शीलू अपने मोबाइल फोन पर रील्स देख रही थी कि अचानक उसे एक वीडियो में अपना पति जितेंद्र उर्फ बबलू नजर आया. वह दूसरी महिला के साथ हंसते-बोलते और रील्स बनाता दिखाई दिया. ये देखकर शीलू दंग रह गई. जितेंद्र, जिसे 7 साल से परिवार और पत्नी खोज रहे थे, वह असल में लुधियाना में दूसरी महिला के साथ रह रहा था. वहां वह आराम से ज़िंदगी बिता रहा था और सोशल मीडिया पर उसके साथ कई सारी रील्स बनाकर पोस्ट कर रहा था.

पत्नी के दिल पर टूटा पहाड़

रील्स देखने के बाद शीलू के मन में सिर्फ गुस्सा और दर्द था। उसने कहा, 'मैंने अपने पति को 7 साल तक याद किया, उसकी राह देखी, बेटे को अकेले पाला और तंगहाली में ज़िंदगी काटी. लेकिन वह हमें धोखा देकर दूसरी औरत के साथ ऐश कर रहा है.' शीलू ने यह भी बताया कि उसके पति के परिजन पहले दिन से ही झूठी कहानी गढ़ते रहे. उन्होंने उस पर और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाकर समाज में बदनाम किया, जबकि असलियत यह थी कि जितेंद्र अपनी मर्जी से घर छोड़कर चला गया था. 

अब लेगी कानूनी बदला

अब शीलू ने साफ कह दिया है कि वह इस धोखे को यूं ही नहीं छोड़ेगी. उसने ठान लिया है कि वह अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. शीलू का कहना है कि जितेंद्र ने सिर्फ उसे ही नहीं बल्कि उसके मासूम बेटे और पूरे परिवार को धोखा दिया है. 

Similar News