पत्नी को जिंदा जलाने वाला 'जल्लाद' विपिन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, पढ़ें Noida Dowry Murder Case के Top Updates
ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या कांड में 28 वर्षीय निक्की भाटी की मौत के बाद सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने पीड़िता की सास दया भाटी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पति विपिन भाटी भागने की कोशिश में पुलिस की गोली से घायल हो गया. निक्की की मौत 70% जलने से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई. मायकेवालों का आरोप है कि निक्की को ₹36 लाख दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाता था.;
ग्रेटर नोएडा में हुए दहेज हत्या कांड से पूरे देश को झकझोर दिया है. 28 वर्षीय निक्की भाटी की मौत के बाद इस केस में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. रविवार को पुलिस ने निक्की की सास दया भाटी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी पति विपिन भाटी पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में गोली लगने से घायल हो गया.
निक्की की मौत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 70% जलने के कारण हुई थी. मायके वालों का आरोप है कि निक्की को उसके पति और ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. अब पीड़िता का परिवार इंसाफ की मांग करते हुए आरोपियों को एनकाउंटर में मारने और उनका घर गिराने की मांग कर रहा है.
1. 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पत्नी को जिंदा जलाने वाला विपिन
पुलिस ने इस मामले में पति के अलावा सास, ससुर और विपिन के भाई के खिलाफ केस दर्ज किया था. जानकारी के मुताबिक निक्की की सास दयावती जिम्स अस्पता के पास से पकड़ी गई है. उधर विपिन को भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
2. पिता का आरोप: “सास ने डाला केरोसिन, पति ने लगाई आग”
पीड़िता के पिता भिखारी सिंह पैला ने सास की गिरफ्तारी के बाद कहा कि 'प्रशासन अच्छा काम कर रहा है. राक्षसों ने मेरी बेटी को जला डाला… मैं खुश हूं कि उसकी सास को गिरफ्तार किया गया. यही औरत पूरे षड्यंत्र के पीछे थी. मां का काम बेटे को सही राह दिखाना होता है, लेकिन उसने बेटे को और बढ़ावा दिया. इन्हें फांसी दी जानी चाहिए. उनका दावा है कि सास ने निक्की पर केरोसिन डाला और पति विपिन ने उसे आग के हवाले कर दिया.
3. पति का विवादित बयान: 'पति-पत्नी में झगड़े आम हैं'
मुख्य आरोपी विपिन भाटी ने अस्पताल से बयान देते हुए कहा कि 'मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने उसे नहीं मारा… पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, यह आम बात है. इस बयान ने पीड़िता के परिवार का गुस्सा और बढ़ा दिया। पिता ने उसे “कसाई” और “राक्षस” बताया और कहा कि 'राक्षसों को कभी पछतावा नहीं होता। उसने जो किया है उसका जवाब उसे भगवान को देना होगा.
4. FIR और बहन का आरोप: ₹36 लाख दहेज की मांग
निक्की की बहन कंचन, जिसकी शादी भी विपिन के भाई रोहित से हुई थी, ने एफआईआर दर्ज कराई है. उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले ₹36 लाख की मांग कर रहे थे. कंचन ने कहा कि 'वे हमेशा कहते थे कि शादी में यह नहीं मिला, वह नहीं मिला. वे लगातार 36 लाख रुपये मांगते थे. निक्की को रोज़ प्रताड़ित किया जाता था. कंचन ने यह भी आरोप लगाया कि जिस दिन निक्की को जलाया गया, उस दिन उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसे भी पीटा गया.
5. मोबाइल वीडियो और भयावह दृश्य
पुलिस को घटनास्थल से चौंकाने वाले वीडियो मिले हैं. एक वीडियो में विपिन निक्की को पीटते हुए दिख रहा है, वहीं दूसरे वीडियो में जलती हुई निक्की सीढ़ियों से नीचे गिरती दिखाई देती है. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी. इस निर्मम वारदात का सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि निक्की का छह वर्षीय बेटा अपनी मां को जलते हुए देख रहा था. बच्चे ने कहा कि 'उन्होंने पहले मम्मा पर कुछ डाला. फिर उन्हें थप्पड़ मारा और लाइटर से आग लगा दी.'
6. पति के रिश्ते और परिवार का आरोप
पीड़िता के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि विपिन किसी और महिला के साथ रिश्ते में था और निक्की को रास्ते से हटाना चाहता था. उन्होंने कहा कि 'मेरी बेटी सैलून चलाकर अपने बेटे की परवरिश कर रही थी. लेकिन उन्होंने उसे मार डाला. पूरी फैमिली इस साजिश में शामिल है. निक्की की मां संजू बिलखते हुए बोलीं,“बेटा और मां दोनों को फांसी पर लटकाना चाहिए. मेरी बेटी ने कितनी पीड़ा झेली होगी.'