नीचे का नहीं, कल फिर आऊंगी...चाकू दिखाकर कपड़े उतारने की कोशिश, ASDM के अर्दली ने युवती से की अश्लीलता- Video
गोंडा ज़िले में तैनात एक सरकारी अर्दली का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. 60 वर्षीय हरिवंश शुक्ला, जो अपर उपजिलाधिकारी कार्यालय में तैनात है, का एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक युवती से अश्लील हरकत करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होते ही प्रशासन ने उसे सस्पेंड कर दिया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और जेल भेजने की मांग की है.;
गोंडा ज़िले में तैनात एक सरकारी अर्दली का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. 60 वर्षीय हरिवंश शुक्ला, जो अपर उपजिलाधिकारी कार्यालय में तैनात है, का एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक युवती से अश्लील हरकत करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होते ही प्रशासन ने उसे सस्पेंड कर दिया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और जेल भेजने की मांग की है.
घटना एक सप्ताह पुरानी बताई जा रही है, लेकिन शनिवार को इसका वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. आरोपी अर्दली ने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने सरकारी क्वार्टर पर बुलाया था, जहां उसने अश्लील हरकतें कीं. युवती ने हिम्मत दिखाते हुए डीएम को शिकायत भेजी, जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई.
वीडियो में दिखा शर्मनाक सच
चेतना पार्क ऑफिसर्स कॉलोनी का ये मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो में हरिवंश शुक्ला अर्धनग्न अवस्था में युवती का हाथ पकड़कर जबरदस्ती करता नजर आ रहा है. पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने कमरे में कुंडी लगाकर कपड़े उतार दिए और अश्लील हरकतें शुरू कर दीं.
पीड़िता की आपबीती
पीड़िता ने बताया, 'करीब एक महीने पहले मैं नौकरी की अर्जी लेकर कलेक्ट्रेट गई थी, जहां मेरी मुलाकात हरिवंश शुक्ला से हुई. उसने मेरा नंबर लिया और मुझे कॉल करने लगा. एक दिन उसने चेतना पार्क बुलाया और ऑफिसर्स कॉलोनी में स्थित क्वार्टर में ले गया. वहां चाकू दिखाकर जबरदस्ती की. मैंने किसी तरह अगली बार आने का झांसा देकर खुद को बचाया.
डीएम को की गई शिकायत, आरोपी सस्पेंड
घटना के दो दिन बाद पीड़िता ने डीएम नेहा शर्मा को ऑनलाइन शिकायत भेजी. डीएम ने संज्ञान लेते हुए हरिवंश शुक्ला को तत्काल सस्पेंड कर दिया और उसकी फाइल सील कर दी गई. जांच की जिम्मेदारी एडीएम आलोक कुमार को सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी 5 महीने में रिटायर होने वाला है.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद से आरोपी उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. युवती ने प्रशासन से मांग की है कि “ऐसे दरिंदे को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. पीड़िता ने बताया कि हरिवंश शुक्ला पहले भी कई लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा चुका है. अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है.