'विधायक जी की बेटियां रखती हैं पाकिस्तानी BF, बीफ खाती हैं'; बेटियों के करतूत के कारण चर्चा में UP BJP EX MLA- देखें Viral Pic

उत्तर प्रदेश के एक पूर्व बीजेपी विधायक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर और दावों को लेकर अचानक चर्चा में आ गए हैं. वायरल पोस्ट में उनकी बेटियों को लेकर पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड रखने और बीफ खाने जैसे गंभीर आरोप किए जा रहे हैं. हालांकि ये दावे सोशल मीडिया यूजर्स के पोस्ट पर आधारित हैं, जिनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.;

( Image Source:  @ShivamYadavjii- X )

उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सोशल मीडिया से उठा विवाद चर्चा के केंद्र में है. इस बार मामला फतेहपुर सदर से भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सिंह के परिवार से जुड़ा है. उनकी दोनों बेटियों- यशस्विनी राजे सिंह और मनस्विनी राजे सिंह, को लेकर वायरल हो रही पोस्ट्स ने सियासी हलकों से लेकर सोशल मीडिया तक हलचल मचा दी है. आरोप हैं कि कथित तौर पर इंस्टाग्राम पर साझा की गई कुछ स्टोरीज़ और पोस्ट्स उनके पिता की सार्वजनिक राजनीतिक छवि से टकराती दिख रही हैं.

विवाद के केंद्र में ‘बीफ खाने’ से जुड़ी पोस्ट्स, विदेश यात्राओं के दौरान पाकिस्तानी दोस्तों के साथ तस्वीरें और कुछ राजनीतिक विचार रखे जाने के दावे हैं और साथ ही दावा किया जा रहा है इनका BF पाकिस्तानी है जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. हालांकि, अब तक इन दावों की साफ पुष्टि नहीं हुई है और परिवार की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. मामला निजी जीवन बनाम सार्वजनिक राजनीति की बहस को फिर हवा दे रहा है.

क्या है पूरा विवाद?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल स्क्रीनशॉट्स में दावा किया जा रहा है कि यशस्विनी राजे सिंह ने विदेश यात्रा के दौरान बीफ से जुड़ी डिश की स्टोरीज़ साझा कीं. इसके साथ ही कुछ तस्वीरें ऐसी भी बताई जा रही हैं, जिनमें दोनों बहनें पाकिस्तानी मुस्लिम दोस्तों के साथ विदेश में घूमती दिखती हैं. इन पोस्ट्स को लेकर यूजर्स पूर्व विधायक विक्रम सिंह की हिंदुत्व, गौ-रक्षा और राष्ट्रवाद वाली सार्वजनिक छवि से तुलना कर रहे हैं.

Who is Yashaswinee Raje Singh?

यशस्विनी राजे सिंह अंतरराष्ट्रीय विकास, राजनीति और मानवाधिकारों के क्षेत्र में सक्रिय एक युवा प्रोफेशनल हैं. LSE (लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स) से MSc इन डेवलपमेंट स्टडीज, किंग्स कॉलेज लंदन से BA इन इंटरनेशनल रिलेशंस, यूनिसेफ इंडिया, कॉमनवेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव और ब्रिटिश सरकारी विभागों में इंटर्नशिप/कंसल्टेंसी उनका LinkedIn प्रोफाइल प्रोफेशनल बताया जाता है, जबकि विवाद मुख्य रूप से कथित इंस्टाग्राम पोस्ट्स को लेकर है.

मनस्विनी राजे सिंह भी चर्चा में

यशस्विनी की छोटी बहन मनस्विनी राजे सिंह भी विदेश में पढ़ाई और काम कर रही हैं. सोशल मीडिया दावों में दोनों बहनों को साथ में टैग किया जा रहा है. आरोप है कि कुछ पोस्ट्स में दोनों की मौजूदगी दिखाई गई, हालांकि सार्वजनिक तौर पर मनस्विनी की प्रोफाइल को लेकर जानकारी सीमित है.

राजनीतिक विचारों पर भी सवाल

वायरल दावों में यशस्विनी के इंस्टाग्राम बायो में ‘फ्री फिलिस्तीन’ और ‘भारतीय कब्जे वाला कश्मीर’ जैसे शब्दों का जिक्र बताया जा रहा है. इसे लेकर यूजर्स इसे भारत-विरोधी रुख बता रहे हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ये पोस्ट्स किस संदर्भ में और किस समय साझा की गई थीं. इस्टाग्राम अकांउट की ID है ऐसी की तैसी डेमोक्रैसी. इसके साथ ही दोनों बेटियां भाजपा से नफरत करती है.

पिता विक्रम सिंह का सियासी बैकग्राउंड

विक्रम सिंह फतेहपुर सदर से भाजपा के पूर्व विधायक रहे हैं. वे हिंदुत्व और गौ-रक्षा जैसे मुद्दों पर मुखर रहे हैं. विवाद के बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं. ट्रोलिंग के बीच कुछ यूजर्स इसे ‘राजनीतिक छवि बनाम निजी जीवन’ का टकराव बता रहे हैं. विवाद का आधार: सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट्, हालांकि स्टेट मिरर हिंदी इन किसी दावों की पुष्टि नहीं करता है और नहीं अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने आया है. यह मामला एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि सार्वजनिक जीवन में रहने वालों के परिवार की निजी पसंद और विचारों को किस हद तक राजनीतिक कसौटी पर परखा जाना चाहिए.

पाकिस्तान BF और बीफ खाने को लेकर सोशल में बवाल क्या?

विचारधारा ~ कट्टर सनातनी, अब इनके परिवार पर नजर डाल लेते है इनकी दो बेटियां है ,जो इटली में पढ़ती है जिसमें एक लड़की की इंस्टा पर aisikitaisidemocracy के नाम से ID है जो अब प्राइवेट हो चुकी है. इनकी लड़की का BF पाकिस्तानी है , गौ रक्षक विधायक की बेटी बीफ भी खाती है यही नहीं कश्मीर को पाकिस्तान का अंग बताती है फ्री फिलिस्तीन का नारा भी लगाती है. वैसे विधायक जी हिंदू-मुस्लिम , भारत-पाकिस्तान , लव जिहाद , गौ रक्षा जैसे मुद्दों पर अपने विचार सोशल मीडिया और निजी कार्यक्रमों पर रखते रहते है. अब विधायक जी ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट कर लिया है. @RajneetiTadka नाम के एक यूजर ने लिखा कि, राष्ट्रवाद की दुहाई देने वाले BJP पूर्व MLA विक्रम सिंह की पोल खुली! हिंदुत्व के योद्धा अपनी बेटियों के पाकिस्तानी दोस्तों के साथ बीफ खाने और Free Palestine पोस्ट पर खामोश? फतेहपुर सदर से पूर्व Bjp विधायक विक्रम सिंह सोशल मीडिया पर गौ-रक्षा, लव जिहाद और हिंदुत्व के बड़े-बड़े दावे करते थे. लेकिन अब उनकी बेटियां यशस्विनी और मनस्विनी के वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट्स ने सब हिला दिया-बीफ खाते फोटो, पाकिस्तानी युवकों के साथ विदेश घूमना, कश्मीर पर विवादित स्टोरीज़! ये दोहरा चरित्र नहीं तो क्या? जनता को हिंदुत्व सिखाओ, घर में कुछ और चलाओ? वोट बैंक के लिए पाखंड?

Similar News