दुबई के पैसों का हिसाब नीतू के पास... अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा की रोज खुल रही कुंडली, 'रखैल' नसरीन हुई खिलाफ
Chhangur Baba News: बलरामपुर के धर्मांतरण केस में मुख्य छांगुर बाबा चौथी बार पूछताछ की. इस दौरान बाबा ने बताया कि वह अवैध धर्मांतरण नहीं करवाता था. सब लड़कियों ने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल किया था.;
Chhangur Baba News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के छांगुर बाबा जिनका असली नाम जमालुद्दीन है, इन दिनों जेल में है. बाबा पर हिंदू लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उनसे इस्लाम कबूल कराने का आरोप है. इस मामले छांगुर बाबा के साथ उनकी कथित प्रेमिका नीतू उर्फ नसरीन और उसका पति भी आरोपी हैं. अब इसको नया खुलासा हुआ है.
पुलिस की पूछताछ में छांगपुर बाबा ने कई बड़े खुलासे किए हैं. बाबा ने कहा कि दुबई और नेपाल में उसके टीम का सबसे ज्यादा नेटवर्क है. वहां की जिम्मेदारी नीतू यानी कि नसरीन संभाल रही थी. दोनों जगह से जो भी पैसा आता था सभी नीतू से संपर्क करते थे.
छांगुर बाबा ने खोली नीतू की पोल
एटीएस अधिकारियों ने रविवार (13 जुलाई) को धर्मांतरण केस में मुख्य छांगुर बाबा चौथी बार पूछताछ की. इस दौरान बाबा ने बताया कि वह अवैध धर्मांतरण नहीं करवाता था. सब लड़कियों ने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल किया था. उसने कहा, सब कुछ सबके सामने होता था.
बाबा ने बताया कि दरगाह के पास सालाना उर्स में हर धर्म के लोग आते थे. पुलिस ने जब छांगुर बाबा से रुपये देकर धर्म कबूल करवाने की बात कही तो बाबा बात को गोल-गोल घुमाने लगा. पुलिस ने बाबा के सामने ही नीतू से पूछा कि पैसे कहां खर्च किए जाते थे. इस पर नीतू ने कहा, ये ही तय करते थे कि पैसा कहां-कहां खर्च होगा.
कौन करता था धर्मांतरण में मदद?
एटीएस ने पूछा, दोनों व टीम के बाकी सदस्य के कहां-कहां बैंक अकाउंट्स खुले हैं. इस पर छांगुर बाबा और नीतू बात घुमाने लगे. बाबा ने कहा, उसे सिर्फ अपने खाते के बारे में पता है. नीतू ने कहा कि छांगुर ही सारे खाते का हिसाब रखता था. उसने कहा, वह अपने नाम से 8 अकाउंट्स के बारे में ही जानती है. सूत्रों का कहना है कि जांच को आगे बढ़ाने के लिए एटीएस नीतू और छांगुर बाबा को आजमगढ़ और श्रावस्ती ले जा सकती है.
योगी सरकार हुई सख्त
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. कुछ ताकतें योजनाबद्ध तरीके से देश के स्वरूप को बदलने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा, यह समाज को तोड़ने और धार्मिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की साजिश है. ऐसी अवैध कार्यों को हम बिल्कुश बर्दाश्त नहीं करेंगे.