जितना पैसा लगेगा देंगे... अमेठी में शख्स को जेल भेजने की तैयारी, दारोगा जी के Viral Audio से सियासी पारा हाई
Amethi News: दारोगा का ये ऑडियो अमेठी के मुसाफिरखाना पुलिस स्टेशन का बताया जा रहा है. दारोगा हेम नारायण सिंह ने फोन पर किसी हिमांशु नाम के व्यक्ति से बात की. वह कहते हैं दो घंटे के अंदर एक 315 बोर तमंचे की व्यवस्था करो.;
Amethi News: उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन के काम को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. अमेठी से एक दारोगा का ऑडियो इन दिनों चर्चा में बना हुआ है, जिसमें जातिवादी को लेकर कार्रवाई की बात हो रही है. दारोगा कहते नजर आए कि थाने में एक ब्राह्मण को बैठा रखा है और उसे जेल भेजना है. यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यूपी में इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियां सरकार और सरकारी सिस्टम को लेकर हमलावार को रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को घेरने की कोशिश की. राज्य में सियासी पारा हाई नजर आ रहा है.
पुलिस वाले का ऑडियो वायरल
दारोगा का ये ऑडियो अमेठी के मुसाफिरखाना पुलिस स्टेशन का बताया जा रहा है. दारोगा हेम नारायण सिंह ने फोन पर किसी हिमांशु नाम के व्यक्ति से बात की. वह कहते हैं दो घंटे के अंदर एक 315 बोर तमंचे की व्यवस्था करो. वह कह रहे हैं कि यही तमंचा दिखाकर एक ब्राह्मण को जेल भेजना है. उसे बैठा रखा है.
दारोगा ने कहा कि जो भी पैसा लगेगा देंगे, लेकिन उसे बस जेल भेजना है. इस घटना ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दी है. मामले पर जिले के एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह ने मामले की जांच कराने और उचित कार्रवाई का दिया है.
सपा का ने सरकार पर बोला हमला
दारोगा के ऑडियो वायरल होने पर सपा ने यूपी सरकार पर आरोप लगाते कहा, इस सरकार में जाति देखकर लोगों को शिकार बनाया जा रहा है. पार्टी ने कहा, यह ऑडियो नहीं बल्कि इस सरकार का चरित्र है. यूपी में दलित, मुस्लिम व पिछड़ों के साथ ही ब्राह्मणों को भी निशाना बनाया जा रहा है. एक्स पोस्ट में सपा ने यूपी सरकार ने सवाल किया कि कोई और सबूत चाहिए क्या यूपी में व्याप्त एक जाति विशेष के जातिवाद, आतंकवाद, उग्रवाद और भ्रष्टाचार के बारे में है.
पत्नी की पीट-पीटकर हत्या
अमेठी से ही एक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई. यहां छोटी सी बात पर एक शख्स ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. महिला हमले में बुरी तरह घायल हो गई थी. फिर से अस्पताल लेकर गए यहां इलाज के दौरान उसकी दम तोड़ दिया. मृतक महिला के पिता ने अपने दामाद पर दहेज के चक्कर में प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.