शादी के लिए दो बार नाबालिग को बेचा! बंगाल से किया था अपहरण, 2 साल तक ढूंढती रही मां; अब जाकर इस हालत में मिली
Pali Crime News: वेस्ट बंगाल से नाबालिग बच्ची का अपहरण के शादी के लिए राजस्थान में बेचा. पुलिस ने किया रेस्क्यू. परिजनों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की लापरवाही देखने को मिली. पुलिस ने टीम बनाकर पाली में छापेमारी की और बच्ची को रेस्क्यू कर उसके घर बंगाल लेकर आई.;
Pali Crime News: देश भर में महिलाओं के साथ अत्याचार की वारदात बढ़ती जा रही हैं. नाबालिग बच्चियों का अपहरण करके शादी करा दी जाती है या जबरन सौदा कर दिया जाता है. अब राजस्थान के पाली से ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करके एक बच्ची का रेस्क्यू किया है.
वेस्ट बंगाल से एक बच्ची का अपहरण किया गया. उसके फेक डॉक्यूमेंट्स बनाए और बालिग बता दिया. अब यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया. पीड़िता की मां ने बेटी के लिए हाई कोर्ट में अपील की. सीबीआई ने केस दर्ज किया और लापता होने के 24 महीने बाद राजस्थान के पाली से बच्ची मिली.
क्या है मामला?
अगस्त 2023 में वेस्ट बंगाल के वर्धमान इलाके से एक नाबालिग बच्ची को अगवा करके शादी के लिए राजस्थान में बेच दिया गया था. परिजनों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की लापरवाही देखने को मिली. परेशान होकर उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट में बच्ची की तलाशी के लिए मदद मांगी. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए केस सीबीआई को सौंप दिया. 2 साल तक उसके साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया गया. पीड़िता ने पुलिस को अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में बताया है.
24 महीने बाद मिली बच्ची
जांच में पता चला कि बच्ची जिस दिन गायब हुई वह ट्यूशन के लिए घर से निकली थी, तभी से वह घर वापस नहीं आई. पुलिस को शक है कि आरोपी बच्ची को पहले से जानता था और वह पीछा कर रहा था. पुलिस ने शक के आधार पर एक शख्स का फोन ट्रैक किया, जिससे बच्ची के राजस्थान के पाली में होने का पता चला. पुलिस ने टीम बनाकर पाली में छापेमारी की और बच्ची को रेस्क्यू कर उसके घर बंगाल लेकर आई.
पीड़िता ने सुनाई आपबीती
पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है. आरोपी उत्तर प्रदेश और वेस्ट बंगाल में आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों को टारगेट करते हैं. फिर उन्हें बेच देते हैं. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी की तलाश की जा रही है. इस अपराध में कई लोग शामिल हैं. एक लालच देकर बच्ची को अपना साथ ले आता है. किसी का काम ग्राहक ढूंढने का होता है और एक का फेक डॉक्यूमेंट्स बनाना. यह घटना समाज की सोच पर गहरा प्रहार है कि कैसे कुछ पैसों के लिए लोग किसी की मां-बहन, बेटी का सौदा कर देते हैं. लड़कियां कहीं भी सुरक्षित नहीं रहीं.