राजस्थान में गैंगवार! थार-स्विफ्ट ने की बाइक सवारों को कुचलने की कोशिश, सड़क पर ताबड़तोड़ चली गोलियां- CCTV फुटेज वायरल

राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ क्षेत्र में दो गैंगों के बीच हिंसक भिड़ंत का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. बानसूर के हर्सोरा रोड पर थार और स्विफ्ट सवार बदमाशों ने बाइक पर जा रहे तीन लोगों को कुचलने की कोशिश की. टक्कर के बाद बाइक सवार महिपाल गुर्जर ने जवाबी फायरिंग की, जिससे हमलावर पीछे हटे. हमलावरों ने बाद में बाइक को आयरन रॉड से तोड़ डाला. पुलिस ने इसे पुराने गैंग रंजिश का मामला बताया है और आरोपियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.;

( Image Source:  CCTV Footage )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 28 Nov 2025 6:17 PM IST

Rajasthan Alwar gang war CCTV video: राजस्थान के अलवर जिले के कोटपुतली–बहरोड़ क्षेत्र में दो आपराधिक गिरोहों के बीच बुधवार शाम एक हिंसक झड़प हो गई, जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया है. हर्सोरा रोड (बानसूर) पर हुई इस वारदात में थार और स्विफ्ट ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदने की कोशिश की. जवाब में बाइक सवारों ने भी गोलियां चलाईं. CCTV फुटेज में पूरा घटनाक्रम साफ दिखाई देता है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बुधवार शाम थार और स्विफ्ट कार बानसूर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही हैं. दोनों कारों ने सामने से आ रहे बाइक सवार महीपाल गुर्जर, घनश्याम गुर्जर और कालू को कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े.

महीपाल गुर्जर ने पिस्टल से की ताबड़तोड़ फायरिंग

जमीन पर गिरते ही महीपाल गुर्जर ने अपनी पिस्टल निकाल ली और थार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. फुटेज में दिखता है कि जैसे ही स्विफ्ट दोबारा बाइक सवारों को टक्कर मारने आगे बढ़ी, महीपाल एक दीवार पर चढ़कर लगातार गोलियां चलाता रहा. गोलियों की बौछार के बाद दोनों कारों ने पीछे हटकर भागने की कोशिश की.

जब बाइक सवार किसी तरह मौके से दूर हुए, तो थार और स्विफ्ट में बैठे 8–10 लोग नीचे उतरकर बाइक को आयरन रॉड से तोड़ने लगे. इससे आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

पुरानी रंजिश का मामला

प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि यह हमला महीपाल गुर्जर और विनोद पोसवाल के बीच चल रही पुरानी दुश्मनी का हिस्सा हो सकता है, हालांकि पुलिस अभी मोटिव की पुष्टि कर रही है. डीएसपी मेघा गोयल ने बताया कि वारदात के बाद इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है और आरोपियों की तलाश में विशेष टीमों की तैनाती की गई है. 

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से बरामद किए दो खाली कारतूस 

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद किए हैं. बानसूर, हर्सोरा और बसदयाल पुलिस स्टेशनों की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.

Similar News