पंजाब में 'ग्रीन स्टांप पेपर' से हो रहा विकास, कारोबारियों को मिल रहा लाभ
पंजाब लर कोडिड स्टैंप पेपर लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. इस कदम से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिला है. सरकार की इस पहल से पंजाब में औद्योगिक क्रांति आई है. इन नीतियों की बदौलत पंजाब नें 1 लाख से अधिक एमएसएई इकाइयों का मजबूत आधार तैयार हुआ है.;
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह ने काबोरियों के लिए एक सुगम योजना की शुरुआत की थी. सीएम मान ने यूनिट स्थापित करने के लिए हरे रंग स्टैंप पेपर शुरू किया, जो आज प्रदेश के आर्थिक विकास में काफी सहायक बन गया है.
पंजाब लर कोडिड स्टैंप पेपर लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. इस कदम से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिला है. सरकार की इस पहल से पंजाब में औद्योगिक क्रांति आई है. यहां पर नए-नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं. ग्रीन स्टैंप पेपर से उद्योगों की स्थापना आसान हो गई है.
क्या है ग्रीन स्टैंप पेपर?
औद्यौगिक इकाई लगाने के लिए इन्वेस्ट पंजाब पोर्टल या इन्वेस्ट पंजाब के कार्यालय से ग्रीन स्टैंप पेपर प्राप्त किया जा सकता है. इस स्टांप पेपर की खरीद कर वन, सीएलयू, प्रदूषण, अग्नि और उद्योग संबंधी अन्य मंजूरियों के लिए व्यापारियों को अलग से चार्ज नहीं देना पड़ता है. इस पेपर की मदद से सभी शुल्क शामिल हैं.
15 दिन में मिल जाता है अप्रूवल
जानकारी के अनुसार ग्रीन स्टैंप पेपर लेने के लिए इन्वेस्ट पंजाब के ऑफिस जाना पड़ता है. जहां एक ही विंडो पर सभी तरह की मंजूरी 15 दिन के अंदर मिल जाती है. वहीं 16वें दिन जमीन की रजिस्ट्री और 17वें दिन भूमि पूजन कर कंपनी स्थापित कर सकते हैं.
नौकरी के बढ़ रहे अवसर
मान सरकार की इस पहल से नौकरी के नए-नए अवसर पैदा हो रहे हैं. इन नीतियों की बदौलत पंजाब नें 1 लाख से अधिक एमएसएई इकाइयों का मजबूत आधार तैयार हुआ है. इनमें 1,057 से ज्यादा मध्यम जबकि 99,639 से अधिक छोटे उद्योग संचालित किए जा रहे हैं. राज्य में करीब 12 लाख नौकरियां मिल रही हैं.
सीएम मान का बयान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 'ग्रीन स्टांप पेपर' को लेकर बात की और इसके फायदे के बारे में गिनाया. मान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपनी किस्म की यह पहली पहल पंजाब में औद्यौगिक विकास को बढ़ावा देगी. सीएम ने कहा, इससे उद्योगपतियों के समय, पैसे और ऊर्जा की बचत कर उनको बड़ी सुविधा दी जाएगी. इस नेक पहल से राज्य में और अधिक नौकरी बढ़ेगी और युवाओं को फायदा होगा.
उन्होंने आगे कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब अन्य राज्य भी पंजाब सरकार की इस उद्योग नीति को अपने यहां अपनाएंगे. हमारी सरकार सभी वर्ग के लिए योजनाएं लगातार लाती रहेंगी.