प्रदूषण में आएगी गिरावट! ग्रीन एनर्जी को अपनाने की प्लानिंग में मान सरकार

पंजाब सरकार टिकाऊ भविष्य को प्राप्त करने और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने के लिए ग्रीन एनर्जी अपनाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि सैकड़ों साल पहले गुरु ने वायु को गुरु का दर्जा दिया था. मुझे खुशी है कि लोग जलवायु परिवर्तन के सच को समझ रहे हैं और इससे निपटाने पर विचार कर रहे हैं.;

( Image Source:  @BhagwantMann )

Punjab Government: पंजाब में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए भगवंत मान सरकारी की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. अब मुख्यमंत्री ग्रीन एनर्जी को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं. इस संबंध में पंजाब के ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार केंद्र के साथ भी काम कर रही है.

जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार टिकाऊ भविष्य को प्राप्त करने और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने के लिए ग्रीन एनर्जी अपनाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि सैकड़ों साल पहले गुरु ने वायु को गुरु का दर्जा दिया था. मुझे खुशी है कि लोग जलवायु परिवर्तन के सच को समझ रहे हैं और इससे निपटाने पर विचार कर रहे हैं.

ग्रीन एनर्जी को अपनाने का प्लान

ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार ने स्कूलों सहित 1000 से ज्यादा सरकारी इमारतों को ऊर्जा कुशल बनाकर 6800 मेगावाट को अक्षय ऊर्जा में ट्रांसफर करने में सफलता मिली है. अभी 6200 मेगावाट को अक्षय ऊर्जा में ट्रांसफर करने के लिए एक और परियोजना चल रही है. राज्य में 2.16 लाख ऊर्जा कुशल बीईई 4 स्टार रेटेड कृषि पंप-सेट लगाए गए हैं. प्रदेश में 750 से ज्यादा बिल्डिंग ईसीबीसी के अनुरूप हैं. मंत्री ने राज्य के लोगों से अपील की कि वह इस काम में हमारा सहयोग दें. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित कर सकती है लेकिन मुख्य जिम्मेदारी निजी खिलाड़ियों की है क्योंकि उन्हें अपने संगठनों को ऊर्जा कुशल प्रौद्योगिकी से लैस करना होगा.

सोमवार को लगेगा विशेष कैंप

पंजाब सरकार सोमवार 23 दिसंबर को तरनतारन में यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड में गलतियों को दूर करने के लिए एक विशेष कैंप लगाएगी. यह एलान सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने किया. उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों के 100 फीसदी दिव्यांग होने के प्रमाण पत्र होने के बाद यूडीआईडी कार्ड में उनकी दिव्यांगता कम दिखाई गई है, जिस कारण उन्हें अलग-अलग योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. अब एक ही कार्ड के आधार पर केंद्र और पंजाब सरकार की सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र बनाया जाता है. इन शिविरों में भाग लेकर दिव्यांगों को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा.

Similar News