अब QR कोड से होगी नकली बीज की पहचान, पंजाब सरकार ने शुरू की नई पहल

पंजाब सरकार ने बुधवार (23 अक्टूबर) को अब बीजों की बोरियों पर क्यूआर टैगिंग सिस्टम लॉन्च किया है. इससे क्यूआर कोड को स्कैन करके किसान पता लगा सकेंगे कि जो बीज खरीद रहे हैं, वह असली है या नकली. कृषि मंत्री ने कहा कि किसान बीज खरीदने से पहले बीज के थैलों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके उस बीज के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.;

( Image Source:  Credit- @AAPPunjab )

Punjab Government: पंजाब सरकार किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. एक ऐसी प्रणाली की शुरुआत की है. जिससे नकली और असली बीज की पहचान करना आसान हो जाएगा. इससे किसानों को क्वालिटी वाले बीज उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी.

पंजाब सरकार ने बुधवार (23 अक्टूबर) को अब बीजों की बोरियों पर क्यूआर टैगिंग सिस्टम लॉन्च किया है. इससे क्यूआर कोड को स्कैन करके किसान पता लगा सकेंगे कि जो बीज खरीद रहे हैं, वह असली है या नकली.

क्या है क्यूआर टैगिंग सिस्टम?

पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने क्यूआर टैगिंग सिस्टम की शुरुआत की है. इसके बाद मंत्री ने कहा कि यह सिस्टम एक मजबूत बीज गुणवत्ता को बनाए रखेगा. उन्होंने कहा कि किसान बीज खरीदने से पहले बीज के थैलों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके उस बीज के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

लैब रिपोर्ट की भी मिलेगी जानकारी

क्यूआर कोड से बीज उत्पाद के निरीक्षण रिपोर्टों और लैब टेस्टों के नतीजों के विवरण भी होंगे. इससे लाइसेंस वाले डीलरों द्वारा किसानों को सर्टिफाइड बीज ही बेचे जाएंगे, जिससे बीज की सप्लाई के मानक की समानता सुनिश्चित होगी.

क्या होगा फायदा?

कृषि मंत्री ने बताया कि सिस्टम विशेष तौर पर बीज उत्पादन गुणवत्ता वाले बीज की पहचान करेगा. कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने बताया कि साथी पोर्टल को लागू करने वाली पंजाब स्टेट सीट सर्टिफिकेशन अथॉरिटी देश की पहली संस्था है. इससे साल 2017 में शुरू किया गया था. इस पोर्टल पर 360 बीज उत्पादक एजेंसियां, 341 बीज प्रोसेसिंग प्लांट और 3 टेस्टिंग लैब सहित 10,669 बीज उत्पादकों की जानकारी अपडेट की गई है.

किसानों के लिए हो रहा काम

मंत्री ने बताया कि पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार कृषि क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियों और समस्याओं को दूर करने के लिए मेहनत कर रही है. यह क्यूआर कोड प्रणाली विशेष रूप से बीज उत्पादन, गुणवत्ता वाले बीज की पहचान और बीज प्रमाणीकरण से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए बनाई गई है. मंत्री ने बताया कि साथी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्टर्ड हैं और यह ऑनलाइन प्रणाली बीज की जांच से लेकर पैकिंग तक सभी प्रक्रियाओं को प्रबंधित करती है.

Similar News