समय पर हो मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य, सीएम मान ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम मान ने चंडीगढ़ स्थित अपने अधिकारिक मुख्यमंत्री आवास पर अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. बैठक में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा होना चाहिए ताकि लोगों को सस्ती दरों पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें.;

( Image Source:  Credit- @AAPPunjab )

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिक्षा व्यवस्था में बेहतर करने के लिए एक और सराहनीय कदम उठाया है. प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं. जिससे मेडिकल स्टूडेंट्स को लाभ मिल सके. इसी दिशा में मंगलवार (15 अक्टूबर) को सीएम मान ने चंडीगढ़ स्थित अपने अधिकारिक मुख्यमंत्री आवास पर अधिकारियों के साथ अहम बैठक की.

मुख्यमंत्री ने बैठक में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा होना चाहिए ताकि लोगों को सस्ती दरों पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें.

कहां-कहां बन रहे कॉलेज?

जानकारी के अनुसार पंजाब के एसएएस नगर (मोहाली), कपूरथला, संगरूर, होशियारपुर और मलेरकोटला में मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसे समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों का उद्देश्य राज्य को देशभर में मेडिकल शिक्षा का केंद्र बनाना है, जिससे पंजाब के लोगों को बड़ा लाभ होगा.

छात्रों को होगा फायदा

पंजाब में मेडिकल कॉलेज बनने से डॉक्टर बनने वाले छात्राओं को लाभ होने वाला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी बड़ी संख्या में छात्र डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने ने कहा कि मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों को इन मेडिकल कॉलेजों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जाएगी. हमारा उद्देश्य पंजाब की जनता को इन कॉलेजों और अस्पतालों में उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है.

बड़ी संख्या में होगी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य के सरकारी अस्पतालों में और अधिक सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इससे अस्पतालों में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित कर आम जनता का भला किया जा सकेगा. साथ ही वे और अधिक सुपर स्पेशलिस्ट्स को सरकारी नौकरियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक व्यापक नीति तैयार करें.

यूनिवर्सिटी में बढ़ रही दाखियों की संख्या

हाल में ही मुख्यमंत्री ने यूनिवर्सिटी में एडमिशन के आंकड़ों को लेकर अहम जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में दो बड़ी यूनिवर्सिटी हैं, जिनमें 40,000 से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं. विपक्षी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले इनकी संख्या में काफी कमी थी लेकिन आम आदमी की सरकार बनने के बाद आंकड़े बढ़े हैं. सीएन ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था इतनी अच्छी हो गई है कि पढ़ाई के लिए विदेश जाने का चलन खत्म होते जा रहा है.

Similar News