होने वाले थे 7 फेरे, तभी दूल्हे की प्रेमिका की एंट्री से मचा बवाल, वर संग दिखाई प्राइवेट फोटो
सतना जिले के मझगवां में एक शादी समारोह उस वक्त रणभूमि में बदल गया, जब सात फेरों से ठीक पहले दूल्हे की कथित प्रेमिका अचानक मंडप में पहुंच गई. शहनाई की गूंज, रोशनी और उत्सव के बीच हुई इस एंट्री ने पूरे माहौल को झकझोर दिया. दुल्हन पक्ष रस्मों की तैयारी में बिजी था, पंडित मंत्र पढ़ने वाले थे, लेकिन तभी युवती ने दूल्हे पर पुराने रिश्ते का दावा करते हुए हंगामा शुरू कर दिया.;
सतना जिले के मझगवां में शनिवार की रात खुशियों से भरा एक विवाह समारोह अचानक चीख-पुकार, आंसुओं और पुलिस के सायरन में तब्दील हो गया. जहां कुछ ही मिनटों में सात फेरे शुरू होने वाले थे, वहीं पंडाल में कदम रखते ही एक ऐसी हकीकत सामने आ गई जिसने दूल्हा-दुल्हन के परिवारों को सदमे में डाल दिया.
रीवा से आई बारात के बीच अचानक पहुंची एक युवती ने दूल्हे की कहानी ही पलट दी और देखते ही देखते पूरी शादी रुक गई. महिला ने खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताते हुए सबूत के तौर पर दोनों की पर्सनल फोटो दिखाई. इतना ही नहीं, यह मामला थाने तक पहुंच गया, जहां लड़की वालों ने हर्जाना मांगा है.
मंडप में पहुंची दूल्हे की प्रेमिका
मझगवां के मार्कण्डेय पैलेस में दूल्हे रमेश साहू और दुल्हन गायत्री साहू की शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. मेहमान अपनी जगह बैठ चुके थे, संगीत बंद हो गया था और पंडित सात फेरों की तैयारी में जुटे थे. तभी अचानक रोहनियां गांव की एक युवती, क्रांति, वहां पहुंच गई. भीड़ के बीच खड़े होकर उसने जोर-जोर से कहना शुरू कर दिया कि रमेश उसी का है.
बारात को दिखाई दोनों की पर्सनल तस्वीरें
लोगों ने लड़की को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रूकी. उसने अपना मोबाइल निकाला और सबके सामने रमेश के साथ अपनी तस्वीरें, चैट और उनके रिश्ते के सबूत दिखा दिए. कुछ ही पलों में माहौल पूरी तरह बदल गया. वधू पक्ष के लोगों के चेहरे उतर गए और दुल्हन गायत्री हैरान रह गई.
पुलिस पहुंची और दुल्हन ने तोड़ दी शादी
हंगामे की जानकारी मिलते ही मझगवां पुलिस शादी के मंडप में पहुंच गई. पुलिस ने कई घंटों तक दोनों पक्षों को समझाने और किसी समाधान पर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। दुल्हन और उसके परिवार ने साफ कहा कि वे धोखा बिल्कुल नहीं सहेंगे. उन्होंने तुरंत शादी रुकवा दी और दूल्हे के परिवार पर आरोप लगाया कि उन्होंने रिश्ता तय करते समय सच्चाई छुपाई थी.
वधू पक्ष ने मांगा हर्जाना
शादी टूटने के बाद दुल्हन गायत्री और उसका परिवार रात में ही मझगवां थाने पहुंच गया. वहां दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. उनका आरोप था कि लाखों रुपये खर्च करके शादी की तैयारी की गई और समाज में बदनामी हुई, जिसका पूरा मुआवज़ा दूल्हे पक्ष से लिया जाए. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है.