MP: दशहरा उत्सव में बार-बालाओं ने किया अश्लील डांस, पुलिस कांस्टेबल और नेता जी ने ली मौज, Video वायरल

सिंगोली नगर परिषद द्वारा 13 दिवसीय दशहरा उत्सव के आखिरी दिन आर्केस्ट्रा का आयोजन किया या था. जहां पर बार-बाला डांसर ने 'टिप -टिप बरसा पानी' गाने पर ठुमके लगाए. बार-बाला ने अश्लीलता की सभी हदें पार कर दी. नीमच जिले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि बार-बाला के साथ भाजपा के नेता जी भी नजर आए.;

( Image Source:  Video Grab )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 19 Oct 2024 12:01 PM IST

मध्य प्रदेश के नीमच जिले से एक खबर आ रही है जहां पर दशहरा महोत्सव में स्टेज पर कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखने के बाद लोग वहां से जाने लगे. 'टिप-टिप बरसा पानी' गाने पर बार-बाला के साथ नेता जी ने ना सिर्फ ठुमके लगाए बल्कि डांसर पर पानी डालते हुए भी नजर आए.

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली में दशहरा महोत्सव में बार-बाला के साथ एक कांस्टेबल और पार्षद अश्लील डांस करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर 'टिप-टिप बरसा पानी' गाने पर बार-बाला अश्लील ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रही हैं. तभी सिगोंली थाने के एक कांस्टेबल और भाजपा पार्षद बार-बाला के सिर पर पानी डालते हुए दिखे. महोत्सव में भारी भीड़ दिखाई दे रही है, इस हादसे के बाद बहुत से लोग वहां से उठकर जाने लगे.

आर्केस्ट्रा का हुआ था आयोजन

दरअसल, सिंगोली नगर परिषद द्वारा 13 दिवसीय दशहरा उत्सव के आखिरी दिन आर्केस्ट्रा का आयोजन किया या था, जहां पर भाजपा समर्थित सुरेश कुमार जैन भाया नगर परिषद अध्यक्ष हैं. ऐसा बताया गया कि कुछ देर अच्छे से प्रोग्राम चलने के बाद डांसर ने अश्लीलता की हद पार कर दी. अश्लीलता की हदें पार होने पर कुछ युवा भी मंच पर चढ़कर अश्लीलता का प्रदर्शन करने लगे. जिसे देख बहुत से लोग वहां से उठकर चले गए.

डांस देख बहल गया कांस्टेबल

ऐसा बताया जा रहा है कि देर रात तक डांस करने की जानकारी मिलने पर कांस्टेबल कार्यक्रम बंद करवाने पहुंचा था. लेकिन बालाओं के ठुमके देख वह बहल गया और उनके साथ डांस में लग गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कांस्टेबल स्टेजपर चढ़ रहा है और बाला के शरीर पर पानी डाल रहा है. इस दौरान पार्षद ने ना सिर्फ पानी डाला बल्कि महिला के साथ ठुमके लगाते हुए भी दिखें. मामले सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है.

Similar News