'BJP नेता 2 साल से बेच रहा मेरा जिस्म', हाईवे वाले धाकड़ वीडियो कांड के बाद भाजपा के इस नेता का सेक्स रैकेट एक्सपोज

मध्य प्रदेश से एक और BJP नेता की सेक्स रैकेट वाली गंदी स्क्रिप्ट सामने आ गई है. इस बार नाम है- अतुल चौरसिया, बीजेपी का पूर्व मंडल अध्यक्ष, और धंधा था- लड़की को होटल मैनेजर की नौकरी का झांसा देकर जिस्मफरोशी की दुनिया में धकेलने का काम. इतना ही नहीं इस नेता का कनेक्शन असम से भी बताया जा रहा है तो आइए पूरे मामले को समझते हैं.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 3 Jun 2025 10:43 AM IST

Rape Accuse Jabalpur BJP Leader: मनोहर लाल धाकड़ कांड (Manohar lal Dhakad)की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि मध्य प्रदेश से एक और BJP नेता की सेक्स रैकेट वाली गंदी स्क्रिप्ट सामने आ गई है. इस बार नाम है- अतुल चौरसिया (Atul Chaurasia), बीजेपी का पूर्व मंडल अध्यक्ष, और धंधा था- लड़की को होटल मैनेजर की नौकरी का झांसा देकर जिस्मफरोशी की दुनिया में धकेलने का काम. इतना ही नहीं इस नेता का कनेक्शन असम से भी बताया जा रहा है तो आइए पूरे मामले को समझते हैं.

असम से बुलाया, होटल में बंद किया और...

जबलपुर के इस नेता ने असम की एक 33 साल की युवती को फोन पर जॉब ऑफर किया- बोला, 'होटल मैनेजमेंट में करियर बना दूंगा. लेकिन असलियत में उसे गढ़ा थाना इलाके के एक गुप्त होटल में कैद कर लिया गया. वहां रोज़ की ड्यूटी थी, जिस्म बेचो, विरोध मत करो, और मालिक? खुद BJP नेता और उसका साथी मथुरा दुबे उर्फ शीतल.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक साल तक बिना वेतन, बिना आज़ादी, उसे जबरन ग्राहक परोसे गए. प्रतिरोध करने पर धमकी, मारपीट और रेप किया गया. यह होटल नहीं, एक राजनीतिक अपराधी की वेश्यावृत्ति की फैक्ट्री थी!  लड़की ने शिकायत में कहा कि भाजपा नेता 2 साल से जबरन जिस्मभरोसी करवा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

अतुल चौरासिया मामले पर पुलिस ने क्या कहा?

जबलपुर पुलिस ने असम की एक युवती को जबरन अपने होटल में वेश्यावृत्ति में शामिल करने के आरोप में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को गिरफ्तार किया है. एएसपी आनंद कलदगी ने कहा कि 'इस (अतिथि) होटल में काम करने वाली एक महिला ने कुछ दिन पहले गढ़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. अतिथि होटल में दो लोग थे: अतुल चौरसिया, एक 32 वर्षीय व्यक्ति और उसके साथ शीतल. ये दोनों लोग पूर्वोत्तर, असम और मेघालय से कई महिलाओं को लेकर आए थे। इनमें से एक महिला ने गढ़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इन महिलाओं को असम और पूर्वोत्तर से लाया गया था और उनसे जबरन सेक्स वर्क करवाया जा रहा था.'

पार्टी का पर्दा गिरा -थाने पहुंची, केस दर्ज हुआ

किसी तरह पीड़िता चंगुल से भागी, सीधे गढ़ा थाने पहुंची और सारी हैवानियत उगली. पुलिस ने कार्रवाई में देर नहीं की – BJP नेता अतुल चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका पार्टनर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. जबलपुर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को वेश्यावृत्ति मामले में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.

धाकड़ कांड़ चर्चा में क्यों?

बीते कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में मनोहर लाल धाकड़ का हाईवे पर सेक्स वीडियो सामने आया था जिसकी सोशल मीडिया में खूब चर्चा की जा रही तो वहीं उसके साथ महिला कौन थी उसको लेकर भी तरह- तरह के दावे किए जा रहे थे जिसमें लुबना कुरैशी, बीकानेर की शेरनी, मयूरी मिश्रा न जाने कितने दावे किए गए हैं लेकिन सब फेक थे उसके बाद अब अतुल चौरसिया का वीडियो सामने आया है जो कि असम से कनेक्शन बताया जा रहा है.

सवाल ये – कितनी ‘छवि’ और कितनी ‘सच्चाई’?

एक तरफ "बेटी बचाओ" का नारा और दूसरी तरफ बेटी को बाजार में धकेलते नेता! क्या यही है भारतीय राजनीति का असली चेहरा? भाजपा की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन जनता सवाल कर रही है – "क्या इन सफेदपोशों की जांच सिर्फ विरोधी पार्टियों तक ही सीमित है?"

Similar News