Sonam का हुआ प्रेग्नेंसी टेस्ट, क्या राजा को पता थी 'सोनम के राज' की बात; पढ़ें Honeymoon Murder Case के Top Updates
8 जून की रात सोनम ने गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में सरेंडर कर दिया. 9 जून को उसे मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से शिलांग पुलिस को उसकी 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है. राजा रघुवंशी की शादी के महज 7 दिन बाद उसकी हत्या की गूंज न सिर्फ इंदौर और शिलांग में बल्कि अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी है. आइए इस मामले में जानते हैं कि आखिर सोनम ने क्यों राजा की हत्या करवाई और उसने ऐसा क्यों किया?;
Honeymoon Sonam- Raja Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले 30 वर्षीय कारोबारी राजा रघुवंशी ने जब 21 मई को सोनम रघुवंशी से शादी की, तो उसने सात जन्मों का साथ मांगा था. लेकिन वह शादी सात दिन भी नहीं टिक पाई. हनीमून की मिठास के बाद जो आया, वो एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री थी, जिसमें प्यार, धोखा, साजिश, और सुपारी किलर तक सब कुछ था. आज सोनम रघुवंशी पर अपने ही पति राजा के कत्ल की साजिश रचने का आरोप है. गवाहों, पुलिस जांच और अब तक सामने आए तथ्यों के मुताबिक, यह हत्या सिर्फ एक गुस्से या झगड़े का नतीजा नहीं, बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ की गई सुपारी किलिंग थी.
8 जून की रात सोनम ने गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में सरेंडर कर दिया. 9 जून को उसे मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से शिलांग पुलिस को उसकी 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है. राजा रघुवंशी की शादी के महज 7 दिन बाद उसकी हत्या की गूंज न सिर्फ इंदौर और शिलांग में बल्कि अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी है. आइए इस मामले में जानते हैं कि आखिर सोनम ने क्यों राजा की हत्या करवाई और उसने ऐसा क्यों किया?
तीन आरोपी गिरफ्तार और ट्रांजिट रिमांड पर
इंदौर पुलिस ने राज कुशवाहा (सोनम का कथित प्रेमी), विशाल चौहान और आकाश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंपा गया है. इन्हें मंगलवार सुबह फ्लाइट से शिलांग ले जाया जाएगा.
सोनम की गिरफ्तारी और कोर्ट पेशी
सोनम ने 8 जून को गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में सरेंडर किया था. 9 जून को उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग पुलिस को सौंपा गया. इंदौर में शादी, मेघालय में हनीमून और 17 दिन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली सोनम, 3 राज्यों को किस तरह सोनम का मामला बिखरा.
सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी का बयान
सोनम रघुवंशी के भाई देवेंद्र रघुवंशी का एक भावुक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, जिसकी भी गलती है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. अगर मेरी बहन दोषी है, तो उसे फांसी दे दी जाए. सरकार जो भी फैसला लेगी, वो मुझे मंजूर होगा. देवेंद्र ने आगे कहा, बस एक गुज़ारिश है, मुझे मेरी बहन से मिलने दिया जाए. मैं शिलॉन्ग, मेघालय से आया हूं. अभी मुझे पूरे मामले की पूरी जानकारी नहीं है. जो भी सवाल पूछे जाएंगे, उनके जवाब दूंगा… लेकिन पहले मुझे सच जानने तो दो!
राजा रघुवंशी के भाई बताया सोनम के घर के 'तेवर'
राजा के भाई सचिन ने कहा- 'सोनम 4-5 दिन हमारे साथ रही, कुछ समझ नहीं आया. मैं सोनम की बुराई नहीं करना चाहता, लेकिन अगर वो दोषी पाई गई तो कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन मैं चाहता हूं कि सोनम हत्यारिन न हो. उसका इस केस से कोई लेना देना न हो.
राजा की मां सोनम को लेकर खोला राज
वहीं राजा रघुवंशी की मां ने बताया कि, राजा का बिल्कुल भी जाने का मन नहीं था वह मेरे पास आया और कहा कि मां सोनम ने मेघालय हनीमून के लिए टिकट बुक कर ली है मैं चला जाऊ तो मैंने कहा कितने दिन में आ जाओगे तो उसने कहा कि 7 दिन में जिसके बाद मैंने कहा कि चला जा फिर वो चला गया और उसका फोन बंद हो गया. सोनम मेरे राजा को जबरन ले गई और मैं चाहती हूं कि सोनम को फांसी की सजा होनी चाहिए.
सोनम ने राजा के साथ कैसे खेला गेम?
सोनम ने पति राजा को मेघालय हनीमून के बहाने बुलाया और वहीं फंसा दिया. सूत्रों के मुताबिक, सोनम के प्रेमी ने सुपारी किलर हायर किए जिन्होंने राजा की हत्या की. पुलिस को मिले सबूतों से साफ है कि यह एक सोची-समझी साजिश थी, जिसमें प्यार, धोखा और मर्डर का खौफनाक खेल खेला गया.
सोनम का एक इशारा और काट डाली राजा की गर्दन; पोस्टमार्टम रिपोर्ट
मेघालय हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक राजा के पीठ और सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था. राजा पर दो तरफ से हमला किया गया था। इससे ये पता चलता है कि हत्या को पूरी प्लानिंग के साथ किया गया है. सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह पर आरोप है कि दोनों ने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची. राज ने अपने तीन दोस्तों विशाल सिंह, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को भी अपने प्लान में शामिल किया था.
सोनम को हर हाल में देखनी थी राजा की मौत
वहीं इस मामले में बताया जा रहा है राजा से मिलने के बाद उसके व्यवहार से भाड़े के सुपारी किलर्स का मन बदल गया था और उन्होंने राजा को नहीं मारने का मन बना लिया था लेकिन सोनम का बार- बार दबाव था कि उसे राजा की लाश देखनी है और सोनम से शादी के पहले की राजा को मारने का प्लान बना लिया था.
राजा के अंतिम संस्कार में था प्रेमी
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सोनम का कथित प्रेमी राजा के अंतिम संस्कार में शामिल था और वह सोनम के घर भी आता जाता था. सोनम का प्रेमी राज, सोनम के पिता के दुकान पर काम करता था. सोनम में राजा को मरवाने के लिए प्रेमी और किलर्स को मिनट- मिनट की लोकेशन भेजती थी.