मैं नहीं चाहता सोनम 'हत्यारिन' निकले... राजा का भाई ने बताया Sonam के घर में कैसे थे तेवर? Video

राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं अपनी बहू-बेटी की बुराई नहीं करना चाहता. जो हुआ है, वही सोनम बता सकती है कि क्या सही है और क्या गलत. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. अगर डीआईजी का बयान सही साबित होता है, तो मैं खुद सबसे कड़ी सज़ा की मांग करूंगा.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 9 Jun 2025 10:09 PM IST

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अब और भी पेचीदा हो गया है. 17 दिन तक लापता रहने के बाद उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में मिली, जबकि हत्या मेघालय के शिलॉन्ग में हुई थी -1162 किलोमीटर दूर. अब सोनम पर अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या करवाने का आरोप है. दावा किया जा रहा है कि राज ने दो सुपारी किलर हायर किए और राजा की हत्या कर दी. फिलहाल सोनम गाजीपुर पुलिस की हिरासत में है और खुद को बेगुनाह बता रही है.

सोनम ने रविवार रात करीब 1 बजे वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर जाकर लोगों से मदद मांगी. पहले एक परिवार ने उसकी बातों को नजरअंदाज किया, लेकिन ढाबा मालिक साहिल यादव ने उसे फोन दिया, जिससे सोनम ने अपने भाई गोविंद रघुवंशी को कॉल किया. कॉल पर बात करते हुए सोनम रोने लगी और अपनी लोकेशन दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली और उसे हिरासत में लिया गया.

राजा के भाई ने क्या कुछ बताया?

क्या राजा रघुवंशी को इंसाफ मिलेगा? ये सवाल इसलिए उठ खड़ा हुआ है क्योंकि जिस सोनम रघुवंशी पर अपने ही पति की हत्या का आरोप है, उसे लेकर उसके देवर यानी राजा के भाई का रुख नरम नजर आ रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर सोनम की बहन इंस्टाग्राम पर रील्स बना रही है और रही बात कानून की, तो कई लोगों का मानना है कि जब मामला महिला से जुड़ा हो, तो न्याय प्रणाली पुरुषों के खिलाफ झुक जाती है.

राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं अपनी बहू-बेटी की बुराई नहीं करना चाहता. जो हुआ है, वही सोनम बता सकती है कि क्या सही है और क्या गलत. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. अगर डीआईजी का बयान सही साबित होता है, तो मैं खुद सबसे कड़ी सज़ा की मांग करूंगा.

उन्होंने मेघालय पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने तेजी से मामले का खुलासा किया. मुझे सोनम के बारे में आज ही पता चला. सुबह 6 बजे मेरे पास कई कॉल्स आ रहे थे, तभी जानकारी मिली. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी सोनम के व्यवहार में कुछ असामान्य लगा, तो उन्होंने जवाब दिया,

"वो चार-पांच दिन ही हमारे यहां रही थी. इतने कम समय में क्या समझ आता. फिलहाल जांच चल रही है और मैं बस यही चाहता हूं कि सोनम निर्दोष निकले, क्योंकि मैंने उसे अपनी बहू और बेटी की तरह अपनाया था. लेकिन अगर वो दोषी पाई जाती है, तो मैं सबसे कड़ी सज़ा की मांग करूंगा. अंत में जब पूछा गया कि क्या राजा की शादी मंदी से हुई थी, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा, हां, राजा की शादी पूरी रीति-रिवाज से मंदी से ही हुई थी.

फांसी पर लटका दो... सोनम का भाई

सोमवार को सोनम का भाई गोविंद गाजीपुर वन स्टॉप सेंटर पहुंचा और मीडिया से बातचीत में कहा, “अगर सोनम दोषी निकली तो उसे फांसी की सज़ा मिले, ये मैं खुद मांगूंगा. लेकिन उससे एक बार मिलकर बात करना चाहता हूं. अगर वो अपना गुनाह कबूल कर लेती है, तो मैं कभी उसका चेहरा नहीं देखूंगा. यह बयान साफ दिखाता है कि अब मामला परिवार के लिए भी बेहद भावनात्मक और संवेदनशील हो चुका है. पुलिस ने सोनम के साथ-साथ राज कुशवाहा की तलाश तेज़ कर दी है और केस की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं.

Similar News