कबूल है जुर्म... सोनम के इशारे पर पहला वार विशाल ने किया, 120 जवानों की टीम ने सॉल्व की राजा मर्डर मिस्ट्री
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी घटनास्थल पर मौजूद थी और उसने अपने पति को मरते देखा. सोनम पर शक है कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. राजा की हत्या मेघालय के सोहरा क्षेत्र में की गई, जहां वो हनीमून पर गए थे. केस की जांच में 120 जवानों की टीम लगी थी.;
इंदौर के बिज़नेसमैन राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मंगलवार को बड़ा खुलासा हुआ है. इंदौर क्राइम ब्रांच के अनुसार, चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और सबसे हैरान करने वाली बात ये राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी उसी वक्त मौके पर मौजूद थी, जब उसके पति की हत्या की जा रही थी. उसने सब कुछ देखा, पर कुछ नहीं किया. ACP पूनमचंद यादव ने India Today से बातचीत में कहा, 'चारों आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार की है. सबसे पहला वार विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने किया था.
कैसे रची गई कत्ल की साजिश?
पूछताछ में सामने आया कि विशाल, आकाश और आनंद नाम के तीन आरोपी ट्रेन के जरिए इंदौर से मेघालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई ट्रेनें बदलीं. पहले गुवाहाटी और फिर शिलॉन्ग. इनकी पूरी यात्रा का खर्च सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाहा ने उठाया. पुलिस के अनुसार, राज ने तीनों को 40 से 50 हजार रुपये दिए थे. राज खुद इंदौर में ही रुका रहा लेकिन पूरी योजना में शामिल था. आरोपियों ने बताया कि सोनम कत्ल के वक्त वहां मौजूद थी. उन्होंने राजा को मौत के घाट उतारा और उसकी लाश को एक गहरी खाई में फेंक दिया.
प्यार, धोखा और खून का खेल
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 10 मई को हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद दोनों मेघालय घूमने पहुंचे. 21 मई को उन्होंने सोहरा (चेरापूंजी) जाने के लिए एक स्कूटर किराए पर लिया. इसके अगले ही दिन वे लापता हो गए. 2 जून को राजा की लाश चेरापूंजी के पास एक खाई से मिली। शव पर तेज हथियारों से किए गए कई वार के निशान थे, खासकर सिर पर दो घातक चोटें.
सोनम की गुमशुदगी और फिर अचानक सरेंडर
9 जून को सोनम उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में एक ढाबे पर दिखी और वहीं पुलिस के सामने सरेंडर किया. उसने दावा किया कि कुछ लुटेरों ने उसके पति को मार डाला और उसे बेहोश कर यूपी ले आए. लेकिन पुलिस की तहकीकात में कुछ और ही सच्चाई सामने आई, सोनम लगातार पूरे ट्रिप के दौरान राज कुशवाहा से फोन पर संपर्क में थी. अब ये शक और गहरा हो गया है कि इस मर्डर की स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी थी.
परिवारों का इनकार, CBI जांच की मांग
राज कुशवाहा की मां और बहन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि 'राज निर्दोष है, वह तो हमेशा काम पर रहता है. सोनम से कोई रिश्ता नहीं था. सोनम के पिता ने भी मेघालय पुलिस पर 'कहानी गढ़ने' का आरोप लगाते हुए CBI जांच की मांग की है. यह केस अब एक हाई-प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री बन चुका है. जिसमें शादी, धोखा, प्लानिंग, और कत्ल सभी शामिल हैं.