बिना हेलमेट के पेट्रोल देने से किया मना, तो युवकों ने बरसाईं गोलियां, देखें VIDEO

भिंड में एक दो युवक सवार पेट्रोल भरवाने गए थे, लेकिन उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था. ऐसे में स्टाफ ने पेट्रोल देने से मना कर दिया. इस बात से गुस्साए युवकों ने पिस्टल और रायफल से गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.;

( Image Source:  x-@Anurag_Dwary )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 31 Aug 2025 10:04 AM IST

मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पेट्रोल पंप कर्मचारी को इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक सवारों को पेट्रोल देने से इनकार कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां पुलिस ने अब आरोपियों की पहचान कर ली है. 

यह घटना कानून के उस नियम से जुड़ी है जिसमें बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का निर्देश दिया गया है. लेकिन कुछ लोगों की कानून की अवहेलना और हिंसक प्रतिक्रिया ने इस नियम को लागू करने वाले कर्मचारी की जान को ही खतरे में डाल दिया.

क्या है पूरा मामला?

भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे (NH-719) पर स्थित सवित्री लोधी पेट्रोल पंप पर शनिवार सुबह करीब 5 बजे यह घटना हुई. 55 साल के तेज नारायण नरवरिया, जो कि इस पंप पर कर्मचारी हैं, हमेशा की तरह सुबह की ड्यूटी निभा रहे थे. तभी दो बाइक सवार युवक पेट्रोल भरवाने पहुंचे. दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं देने का सख़्त निर्देश था. तेज नारायण ने जब यह बात युवकों को बताई, तो वे भड़क उठे और बहस करने लगे. उन्होंने गाली-गलौच शुरू कर दी. तेज नारायण ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि यह उनका निजी निर्णय नहीं है, बल्कि कलेक्टर का आदेश है.

गुस्से में खोए युवकों ने ताबड़तोड़ चलाईं गोलियां 

बहस के कुछ ही पल बाद, एक युवक ने पिस्टल निकाली और दूसरा रायफल लेकर सामने आ गया. दोनों ने मिलकर पेट्रोल पंप पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. एक गोली तेज नारायण के हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारी डर के मारे इधर-उधर भाग गए और किसी तरह अपनी जान बचाई.

CCTV में कैद हुआ पूरी वारदात

पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. फुटेज में साफ देखा गया कि कैसे एक युवक पिस्टल और दूसरा रायफल से फायरिंग कर रहा है. घटना के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए.

घायल कर्मी अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

घटना के तुरंत बाद तेज नारायण को पहले भिंड जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत अब स्थिर है और इलाज जारी है.

हमलावरों की पहचान, गिरफ्तारी जल्द

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी भिंड के ग्रामीण थाना क्षेत्र के बीजपुरी गांव के रहने वाले हैं. घटना के समय गांव में एक कुश्ती प्रतियोगिता चल रही थी और आरोपी वहीं से लौटते हुए पेट्रोल भरवाने आए थे. बारोहा थाने के प्रभारी अतुल भदौरिया ने बताया कि CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Similar News