मैं बागेश्वर धाम का शिष्य हूं...धीरेंद्र शास्त्री से मिलवाने के नाम पर किया रेप, महिला से ढाई लाख ऐंठे; वीडियो बनाकर धमकाता रहा आरोपी
धीरेंद्र शास्त्री से मिलवाने का झांसा देकर एक युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और ढाई लाख रुपये ठग लिए. आरोपी खुद को बागेश्वर धाम का शिष्य बताता था. पुलिस के मुताबिक, उसने महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और लगातार पैसे की मांग करता रहा. शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है.;
मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के नाम पर ठगी, दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक 27 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने उसे धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कराने का झांसा देकर न केवल ढाई लाख रुपये ठग लिए, बल्कि उससे दुष्कर्म कर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी महेंद्र दुबे के खिलाफ दो अलग-अलग थानों में केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.
महिला की शिकायत के अनुसार, आरोपी खुद को बागेश्वर धाम का “सक्रिय शिष्य” बताकर उसे झूठे वादों और शादी के बहाने अपने जाल में फंसा लिया. आरोप है कि उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाए और चुपके से वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. बाद में इन्हीं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिला से लगातार पैसे वसूले.
मुलाकात के नाम पर ठगी और ब्लैकमेल
पीड़िता ने बताया कि आरोपी महेंद्र दुबे ने ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से उससे करीब ₹2.5 लाख वसूले. उसने दावा किया कि वह उसे धीरेंद्र शास्त्री से मिलवाएगा, लेकिन हर बार कोई न कोई बहाना बना देता था. आरोपी ने विवाह का झांसा देकर महिला का विश्वास जीता और फिर उसका यौन शोषण किया.
वीडियो बनाकर दी धमकी, रात में बुलाकर की मारपीट
महिला के मुताबिक, आरोपी ने उसके साथ बने वीडियो का इस्तेमाल धमकी देने के लिए किया. हाल ही में उसने महिला को बड़े बगराजन इलाके में बुलाया और वीडियो डिलीट करने का झूठा वादा किया. जब वह वहां पहुंची, तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट की और उसका मोबाइल, चेन और बाली छीन ली.
दो थानों में दर्ज FIR, आरोपी की तलाश जारी
घटना के बाद महिला ने पहले सिटी कोतवाली थाने में मारपीट और धमकी की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद, उसने सिविल लाइन थाने में जाकर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की रिपोर्ट दी. सिविल लाइन थाना प्रभारी सतीश सिंह ने कहा कि “महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी महेंद्र दुबे के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें जुटी हैं.”
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अब आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि महेंद्र दुबे बागेश्वर धाम शिष्य कॉलोनी का निवासी है और लंबे समय से खुद को धाम का कार्यकर्ता बताता रहा है. पुलिस को शक है कि उसने इसी तरीके से अन्य लोगों को भी धोखा दिया हो सकता है.