'धाकड़' के बाद BJP नेता कमल रघुवंशी का VIDEO VIRAL, डांसर को गोद में बिठाया फिर चूमने की..

Kamal Raghuvanshi Viral Video: BJP नेता कमल रघुवंशी का शर्मनाक वीडियो है. वीडियो में राणा जी एक शादी समारोह में मंच पर मौजूद महिला कलाकार के साथ ऐसा बर्ताव करते दिखे कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 25 May 2025 12:57 PM IST

Kamal Raghuvanshi Viral Video: बीते कुछ दिनों में नेताओं जी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा और यह उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. मध्यप्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है, लेकिन इस बार वजह कोई राजनीतिक बयानबाज़ी नहीं, बल्कि BJP नेता कमल रघुवंशी का शर्मनाक वीडियो है. वीडियो में राणा जी एक शादी समारोह में मंच पर मौजूद महिला कलाकार के साथ ऐसा बर्ताव करते दिखे कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.

मई को हुए इस शादी समारोह में राणा जी मंच पर जमकर थिरकते हुए नजर आए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कमल रघुवंशी भाजपा नेता राणा वाले गाने पर मदमस्त हो गया कि उन्होंने महिला कलाकार को चूमने की कोशिश कर डाली. हालांकि कलाकार ने खुद को बचाते हुए पीछे हटने की कोशिश की, लेकिन कमल रघुवंशी की ये हरकत कैमरे में कैद हो जाती है और सोशल मीडिया पर वीडियो चर्चा में बन जाता है.

देखें VIDEO

वीडियो आज तक सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, और यूजर्स नेता जी को जमकर लताड़ रहे हैं. कोई उन्हें “शादी में शरम भूल गए नेता जी' कह रहा है तो कोई “संस्कारी पार्टी के असंस्कारी चेहरे” का तमगा दे रहा है. BJP की किरकिरी होते ही पार्टी के स्थानीय नेताओं ने मामले से किनारा कर लिया है. अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सवाल उठने लगे हैं कि ऐसे लोगों को पार्टी में जगह क्यों दी जाती है?

वहीं बीते दो दिनों से मनोहर लाल धाकड़ काफी सुर्खियों में और उसका कारण है उन्होंने दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर किसी महिला के साथ सेक्स करते हुए उनका वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है हालांकि उन्होंने भी भाजपा ने सभी पदों से बाहर कर दिया हैं और पुलिस के मुताबिक जांच की जा रही है लेकिन अभी तक मनोहर लाल धाकड़ के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

(डिस्केलमर- इस खबर की पुष्टी स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार है.)

Similar News