दृश्यम की तरह साजिश! गुरुग्राम में दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, Youtube से Video देखकर की थी प्लानिंग

Gurugram News: उद्योग विहार इलाके में एक महिला से अवैध संबंधों में पति की हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने विक्रम को मारने के बाद उसकी लाश को दफना दी थी. सोनी और रविंद्र का पिछले एक साल से अफेयर चल रहा है. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने और रविंद्र ने इसकी अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया.;

( Image Source:  canava )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 4 Aug 2025 7:30 AM IST

Gurugram News: आज के समय में पति-पत्नी का रिश्ता कब-तक चलेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं. शादीशुदा लोग अपने पार्टनर को छोड़कर किसी और से इश्क लड़ा रहे हैं. यह अफेयर कई बार खूनी रूप में लेता दिखाई देगा है. हरियाणा के गुरुग्राम स्थित उद्योग विहार इलाके में एक महिला से अवैध संबंधों में पति की हत्या कर दी गई. आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. जांच में पता चला कि आरोपियों ने यूट्यूब पर हत्या करने के तरीकों से जुड़ी वीडियो देखी थी. हैरानी की बात यह है कि महिला ने अपने ही प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. मृतक की पहचान विक्रम के रूप में हुई, जिसके उसकी पत्नी सोनी देवी ने मार डाला.

पति को मारकर शव दफनाया

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने विक्रम को मारने के बाद उसकी लाश को दफना दी थी. पुलिस ने गड्ढा खोदने वाले आरोपी संतरपाल (60) मेरठ निवासी को भी गिरफ्तार कर लिया है. सोनी का प्रेमी रविंद्र बिहार के नवादा का रहने वाला है और उसकी मुलाकात छत्तीहर गांव की सोनी (35) से हुई थी. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

क्या है मामला?

सोनी और रविंद्र का पिछले एक साल से अफेयर चल रहा है. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने और रविंद्र ने इसकी अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया. सोनी के दो बच्चे हैं, एक लड़की और एक लड़का. लड़की ने रविंद्र के मोबाइल में अपनी मां के साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो देख लिया था.

बेटी ने अपने पापा विक्रम को सारी बात बताई. इसके बाद सोनी और विक्रम के बीच विवाद शुरू हो गया. फिर उसने रविंद्र के साथ मिलकर अपने पति की हत्या का प्लान बनाया. दोनों ने विक्रम की यूट्यूबर से आइडिया लेक हत्या कर दी. रविंद्र ने अपने दोस्तों को गुरुग्राम बुलाया और सोनी के पति की गला घोंटकर हत्या कर दी.

प्रेमी का चाचा भी शामिल

रविंद्र ने विक्रम की लाश को ठिकाने के लिए अपने चाचा की मदद ली. वह मोहम्मदपुर गांव में एविल सोसाइटी के पास गाय-भैंसों की देखभाल करने का काम करते हैं. बता दें कि चाचा ने रविंद्र को गोद लिया है. चाचा ने शव को दबाने के लिए गड्ढा खोला और विक्रम का शव दफना दिया. घटना 26 जुलाई की बताई जा रही है.

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

सोनी ने 28 जुलाई तो अपने पति विक्रम की गुमशुदा की रिपोर्ट लिखवाई, जिससे पुलिस को उस पर शक न हो. सोनी को हत्या की बात पता लगी तो उसने बचने के लिए प्रेमी रविंद्र के खिलाफ बलात्कार का झूठा केस दर्ज करवाया. हालांकि जांच के बाद सारा सच सामने आ गया. रविवार को महिला और संतरलाल को कोर्ट में पेश किया गया. सोनी जेल में है और चाचा 5 दिन की रिमांड पर.

Similar News