कौन हैं यह बला की खूबसरत! विदेशी इन्फ्लुएंसर के देसी अवतार ने दिल्ली की सड़क पर मचाया तहलका | Video Viral

दिल्ली की सड़कों पर लाल लहंगा-चोली में घूमती एक थाई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. करीब दो मिनट के इस वीडियो में दिल्ली की चहल-पहल, रिक्शे, बाजार और एक कृष्ण मंदिर जैसी जगहें दिखाई देती हैं. विदेशी लड़की के पारंपरिक भारतीय लुक को देखकर लोग हैरान रह गए और उनके पीछे भीड़ जमा हो गई. 24 घंटे से भी कम समय में वीडियो को 45 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स लगातार जानना चाह रहे हैं कि आखिर ये इन्फ्लुएंसर कौन हैं.;

( Image Source:  X: @GPX_Press )
By :  रूपाली राय
Updated On : 26 Jan 2026 5:32 PM IST

एक थाई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दिल्ली की सड़कों पर लाल लहंगे-चोली में घूम रही हैं, और ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उन्हें देखकर हैरान हैं, फोटो खींच रहे हैं और उनके पीछे भीड़ लग रही है. ये वीडियो लगभग 2 मिनट का है, जिसमें दिल्ली की चहल-पहल, रिक्शे, बाजार और एक कृष्ण मंदिर जैसी जगहें दिखती हैं. पोस्ट करने वाले ने इसे 'असामान्य' बताया है और कहा है कि ये लड़की रातों-रात "आइडल" बन गई, वीडियो को 24 घंटे से कम में 45,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

दिल्ली की गलियों में एक थाई लड़की का वीडियो देखने के बाद हर कोई उसके बारें में जानना चाहता है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये लड़की थाईलैंड की एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उन्होंने दिल्ली घूमने के लिए एक खूबसूरत लाल रंग का लहंगा-चोली पहना, साथ में बड़ा सा चश्मा, भारी गहने और स्टाइलिश लुक बनाया. जैसे ही वो चांदनी चौक या ऐसी ही किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर निकलीं, आसपास के लोग उन्हें देखकर रुक गए.

न जाने कहां से आई है 

कुछ लोग उन्हें घूरते रहे, कुछ ने मोबाइल निकालकर फोटो और वीडियो बनाने शुरू कर दिए. धीरे-धीरे उनके चारों ओर भीड़ जमा हो गई. लोग एक्साइटमेंट से देख रहे थे कि ये विदेशी लड़की इतने पारंपरिक और खूबसूरत भारतीय कपड़े में कैसे दिख रही है. वीडियो में रिक्शे चलते हुए, दुकानें, लोग इधर-उधर आते-जाते और पीछे एक कृष्ण मंदिर जैसी जगह भी दिख रही है. ये सब मिलकर एक तरफ तो भारतीय संस्कृति की झलक देता है, तो दूसरी तरफ उनके बोल्ड और थोड़े अलग स्टाइल वाले लुक के बीच का कंट्रास्ट बहुत साफ नजर आता है.

यूजर्स हुए दीवाने 

एक यूजर ने कहा, 'ये इन्फ्लुएंसर कौन है? क्या आप हमें इसके बारे में और बता सकते हैं? पूरी कहानी क्या है?.' दूसरे ने कहा, 'बला की खूबसूरत है.' वहीं अन्य लोगों ने Grok से से ही पूछ रहे है आखिर यह कौन हैं?' कुछ यूजर्स का अनुमान है कि यह लड़की नहीं लड़का है.' हालांकि आधे से ज्यादा लोगों ने Grok को टैग कर पूछ रहे है प्लीज इसका इंस्टा अकाउंट ही बता दो. ' 

Similar News