15 अगस्त को लेकर दिल्ली की सड़कों पर अलर्ट! लाल किला से इंडिया गेट तक वाहनों की नो-एंट्री, क्या खुला-क्या बंद?
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किये गए हैं. 14 अगस्त रात 12 बजे से लाल किला, इंडिया गेट और नई दिल्ली ज़ोन की कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है. बस और मालवाहक सेवा भी रोकी जाएगी. रेलवे-एयरपोर्ट यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर निकलने की सलाह दी गई है, साथ ही मेट्रो सुबह 4 बजे से चालू रहेगा.;
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस ने राजधानी में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है. 14 अगस्त रात 12 बजे से ही लाल किले के आस-पास और नई दिल्ली ज़ोन की कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी. यह व्यवस्था 15 अगस्त की दोपहर तक जारी रहेगी. लोगों से अपील की गई है कि इन इलाकों में जाने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें.
लाल किला, आईटीओ और दिल्ली गेट की तरफ सिर्फ पास वाले वाहनों को ही अनुमति होगी. इंडिया गेट के आउटर सर्कल के कई हिस्सों में भी सुबह से ट्रैफिक बंद रहेगा. नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियान रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक के फव्वारा चौक से लाल किला, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और रिंग रोड के कुछ हिस्सों पर 15 अगस्त को दोपहर तक यातायात पूरी तरह रोक दिया जाएगा.
बस सेवा और मालवाहक पर भी रोक
14 अगस्त रात से 15 अगस्त दोपहर तक निजामुद्दीन पुल से वजीराबाद पुल के बीच मालवाहक ट्रक और बसों का संचालन बंद रहेगा. महाराणा प्रताप ISBT और सराय काले खां ISBT के बीच अंतरराज्यीय बस सेवा भी स्थगित रहेगी. उत्तर से दक्षिण जाने वाले ड्राइवर अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग और अन्य वैकल्पिक रूट से यात्रा कर सकेंगे.
रेलवे, एयरपोर्ट यात्रियों के लिए चेतावनी
ट्रैफिक पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और एयरपोर्ट जाने वालों को अतिरिक्त समय लेकर निकलने की सलाह दी है. भीड़भाड़ और जाम से बचने के लिए लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की गई है.
छत्रसाल स्टेडियम के आसपास भी रोक-टोक
दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के चलते छत्रसाल स्टेडियम के आसपास सुबह 6 बजे से ट्रैफिक पर पाबंदी रहेगी. हकीकत नगर नाला रोड, किंग्सवे कैंप चौक, भामा शाह चौक, मॉडल टाउन-2 और स्टेडियम रोड पर वाहनों का डायवर्जन रहेगा. मॉल रोड और जीटी रोड के पास जाने से बचने की सलाह दी गई है.
4 बजे से चलेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो 15 अगस्त को सभी लाइनों पर सुबह 4 बजे से चलेगी. 6 बजे तक ट्रेनें 30-30 मिनट के अंतराल पर मिलेंगी, उसके बाद सामान्य समय-सारणी लागू होगी. वहीं 14 अगस्त को जन्माष्टमी शोभायात्रा और ताजिया जुलूस के चलते पहाड़गंज, अजमेरी गेट, डीबीजी रोड और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा.