सरस्वती पूजा में हिजाब पहने युवकों ने लगाए 'बालम थानेदार' पर ठुमके, पुलिस ने दबोचा; Viral Video

इस वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो फुलवड़िया धोबी वार्ड संख्या 20 का है. कहा जा रहा है कि यहां मां सरस्वती की पूजा के दिन दो युवकों ने हिजाब पहनकर भोजपुरी गाने पर डांस किया.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 5 Feb 2025 10:58 AM IST

हाल ही में देशभर में बसंत पंचमी को धूमधाम दे मनाया गया. जैसा की सभी जानते है कि यह त्यौहार ज्ञान की देवी मां स्वरासती का प्रतीक है. लेकिन अब बिहार से एक बेहद परेशान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें सरस्वती पूजा के दौरान हिजाब पहने दो युवक भोजपुरी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो फुलवड़िया धोबी वार्ड संख्या 20 का है. कहा जा रहा है कि यहां मां सरस्वती की पूजा के दिन दो युवकों ने हिजाब पहनकर भोजपुरी गाने पर डांस किया जिसके बाद दोनों हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है. 

हिजाब पहनकर लगाए ठुमके 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे पहले दोनों युवक हरियाणी गाने 'जिप्सी' पर डांस मूव्स करते है. इसके बाद एक के बाद एक गाने चेंज होते रहते है और आरोपी युवक अपना डांस जारी रखते है. वहीं बात करें उन लोगों की जो खुद वहां उन युवकों रोकने के बजाए इस डांस का आनंद लेते और हूटिंग करते दिखाई दिए. 

यूजर्स ने की कड़ी सजा की मांग  

बता दें कि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वायरल वीडियो की जमकर आलोचना की है. एक यूजर ने कहा, 'ऐसा करना कितना शर्मनाक है दोनों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.' दूसरे ने कहा, 'आज के ज्यादातर युवा अन्धकार में है जिन्हें सही-गलत का अंतर ही नहीं पता.' वहीं अन्य लोगों ने दोनों युवकों की आलोचना करते हुए कड़ी सजा की मांग की है.

Similar News