Assam की Viral Girl Archita ने क्यों बदला अपना नाम? अमूल दूध वाली लड़की से यूजर्स कर रहे तुलना- देखें Video

असम की वायरल गर्ल अर्चिता फुकन ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदलकर अमीरा इश्तारा रख लिया है, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. कुछ यूजर्स उन्हें अमूल दूध वाली लड़की से तुलना करते हुए मीम्स बना रहे हैं, तो कुछ उनके नाम बदलने को AI मॉडल या इंडस्ट्री शिफ्ट से जोड़ रहे हैं. साथ ही, Kendra Lust के साथ उनकी फोटो ने विवाद और बढ़ा दिया है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 11 July 2025 3:26 PM IST

असम की Viral Girl अर्चिता फुकन Archita Phukan एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई नई फोटो या वीडियो नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम पर नाम बदलने का फैसला है. Archita ने हाल ही में अपना इंस्टाग्राम नाम बदलकर 'Amira Ishtara' कर लिया है, जिसके बाद उनकी पहचान और इरादों पर सवाल उठने लगे हैं. अब कई यूजर्स का दावा है कि Archita असली नहीं बल्कि कोई AI जनरेटेड मॉडल हैं.

अमूल दूध वाली लड़की से तुलना!

सोशल मीडिया पर अर्चिता की तुलना अब 'अमूल गर्ल' से की जा रही है. कई यूजर्स मजाक में कह रहे हैं, 'अमूल दूध वाली लड़की अब बड़ी हो गई है! उनके बोल्ड लुक्स, क्यूट फेस और इंटरनेट पर छाई लोकप्रियता को देखकर लोग तरह-तरह के मीम्स और कमेंट कर रहे हैं. ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक, Archita के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें उनकी तुलना फिक्शनल या एनिमेटेड किरदारों से की जा रही है. अर्चिता ने क्यों बदला अपना नाम इसका भी सोशल मीडिया में गजब का बवाल चल रहा है. फिलहाल डेली रात के समय अर्चिता के स्टोरी लगाती है जिसमें वह हैरान कर देने वाला दावा भी करती है और दिनों दिन उनके फॉलोअर्स बढ़ ही रहे हैं. 

नाम बदलने के पीछे की वजह?

कई लोगों को शक है कि Archita का नाम बदलना किसी बड़ी इंडस्ट्री यानी पोर्न में हिस्सा ले सकती है तो अलग- अलग प्रकार के दावे किए जा रहे हैं. कुछ यूजर्स का दावा है कि उन्होंने अमेरिकी पॉर्न स्टार Kendra Lust के साथ फोटो पोस्ट की थी, जिसके बाद Archita पर अश्लील इंडस्ट्री में जाने का आरोप लग गया. खास बात ये है कि Archita ने खुद अपने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उन्होंने अपनी 'आज़ादी' के लिए 25 लाख रुपये माफिया को दिए हैं. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इससे उनके आसपास काफी विवाद भी खड़े हो गए हैं.

इंटरव्यू आने वाला है?

सूत्रों के मुताबिक, Archita ने जल्द ही मीडिया को इंटरव्यू देने की बात कही है, जिसमें वह अपने नाम बदलने और Kendra Lust से जुड़ी तस्वीर को लेकर सफाई दे सकती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर फिलहाल 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, और वह वहां से भी ठीक-ठाक कमाई कर रही हैं.

लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि क्या Archita वाकई एक इंसान हैं या फिर इंटरनेट की दुनिया में किसी नए एक्सपेरिमेंट का हिस्सा? वहीं अगर अर्चिता फूकन अपना किसी मीडिया को इंटरव्यू देती है तो क्लीयर हो जाएगा कि उनके सारे वीडियो AI हैं या फिर सच में वह एक इंसान है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर करीब- करीब दावे क्लीयर हो जाएगे.

Similar News