बेटे का रिजल्ट देखते ही पिता को आया हार्ट अटैक, स्कूल में ही मौत- CCTV फुटेज आया सामने

बेटे का परीक्षा परिणाम देखते ही एक पिता को ऐसा सदमा लगा कि उन्हें हार्ट अटैक आ गया और स्कूल परिसर में ही उनकी मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना स्कूल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. फुटेज में दिख रहा है कि रिजल्ट देखने के कुछ ही पलों बाद पिता अचानक असहज होते हैं और जमीन पर गिर पड़ते हैं. मौके पर मौजूद लोग उन्हें संभालने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.;

( Image Source:  @SouleFacts- X )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 19 Jan 2026 3:18 PM IST

असम के जोरहाट से सामने आई एक दर्दनाक घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. अपने बेटे के स्कूल का रिज़ल्ट लेने पहुंचे एक सरकारी इंजीनियर की स्कूल परिसर में ही अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह पूरी घटना स्कूल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मृतक की पहचान 35 वर्षीय दीपंकर बोरदोलोई के रूप में हुई है. वह असम सरकार के सिंचाई विभाग में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर तैनात थे. परिवार के मुताबिक, दीपंकर पूरी तरह फिट थे और उन्हें किसी गंभीर बीमारी की कोई शिकायत नहीं थी. उनकी अचानक हुई मौत ने न सिर्फ परिवार, बल्कि स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों को भी सदमे में डाल दिया है.

बेटे का रिज़ल्ट लेने पहुंचे थे स्कूल, लौटते वक्त टूटी सांसें

घटना 15 जनवरी की है. दीपंकर बोरदोलोई ने उस दिन खास तौर पर दफ्तर से छुट्टी ली थी, क्योंकि उन्हें अपने बेटे के UKG (अपर किंडरगार्टन) का रिज़ल्ट लेने जोरहाट स्थित सैमफोर्ड स्कूल जाना था. रिज़ल्ट लेने के बाद जब वह स्कूल परिसर से बाहर निकल रहे थे, तभी अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वे लड़खड़ाने लगे.

CCTV में कैद हुआ मौत का पल

स्कूल के CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि दीपंकर स्कूल के लॉबी जैसे हिस्से से गुजरते हुए गेट की ओर बढ़ते हैं. अचानक वह दोनों हाथ फैलाकर किसी चीज़ को पकड़ने की कोशिश करते हैं, शायद संतुलन बनाए रखने के लिए, लेकिन अगले ही पल वे मुंह के बल जमीन पर गिर पड़ते हैं. यह नजारा देखकर स्कूल में मौजूद लोग तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े.

अस्पताल ले जाया गया, लेकिन नहीं बच सकी जान

मौके पर मौजूद लोगों ने दीपंकर को तुरंत जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है. घटना के बाद स्कूल परिसर में शोक की लहर दौड़ गई. शिक्षक, अभिभावक और छात्र इस अचानक हुए हादसे से गहरे सदमे में हैं.

सरकारी इंजीनियर थे दीपंकर बोरदोलोई

दीपंकर बोरदोलोई असम सरकार के सिंचाई विभाग में तेओक डिविजन के तहत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. वह जोरहाट के सोनारी गांव के रहने वाले थे. उनकी पत्नी गृहिणी हैं. परिवार का कहना है कि दीपंकर नियमित जीवन जीते थे और उन्हें कभी दिल से जुड़ी कोई समस्या नहीं रही.

युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामले

यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब देश में युवाओं और मिडिल एज लोगों में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते सप्ताह 11 जनवरी को सिंगर और अभिनेता प्रशांत तमांग (43) की भी नई दिल्ली स्थित आवास पर कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी. इससे पहले इसी महीने वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल (49) का भी न्यूयॉर्क में हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वह माउंट साइनाई अस्पताल में स्कीइंग हादसे के बाद इलाज करा रहे थे.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी

विशेषज्ञों का कहना है कि तनाव, अनियमित जीवनशैली, नींद की कमी और समय पर हेल्थ चेकअप न कराना युवाओं में हार्ट अटैक की बड़ी वजह बन रहा है. दीपंकर बोरदोलोई की मौत भी इस बढ़ते खतरे की ओर एक गंभीर चेतावनी मानी जा रही है.

Similar News