बहुत सुंदर, बिल्कुल किले जैसा... Archita Phukan के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकले जैसलमेर वाले ताऊ, वीडियो देख क्रेजी हुए फैन्स

अर्चिता फुकन और जैसलमेर के देसी ताऊ का एक मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों की मजाकिया बातचीत और हल्के-फुल्के अंदाज़ को देखकर लोग खूब एंजॉय कर रहे हैं. पारंपरिक राजस्थानी पोशाक में ताऊ अपनी देसी स्टाइल में नजर आते हैं, वहीं अर्चिता की मासूमियत और चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं लोगों का दिल जीत रही हैं. वीडियो को अब तक लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है. Ask ChatGPT;

( Image Source:  instagram/flirty.shonali )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 17 July 2025 6:20 PM IST

Archita Fukan Jaisalmer Taau viral video: अर्चिता फुकन और जैसलमेर वाले ताऊ का एक मज़ेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों की दिलचस्प बातचीत और मजाकिया अंदाज़ को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में ताऊ अपनी राजस्थानी वेशभूषा और देसी स्टाइल में नजर आते हैं, जबकि अर्चिता फुकन की प्रतिक्रिया और उनकी मासूमियत सोशल मीडिया यूज़र्स को खूब भा रही है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है.

एक इंस्टाग्राम रील में दिखाया गया है कि राजस्थानी पारंपरिक परिधानों में सजे जैसलमेर के ताऊ बातचीत के दौरान अर्चिता फुकन नामक युवा महिला से मिलते हैं. इन दोनों के बीच की मासूम और मज़ेदार बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर बेहद पसंद की जा रही है.

बता दें कि इस वीडियो को पांच दिन पहले flirty.shonali नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया था. इस वीडियो में दोनों एक कार में लॉन्ग ड्राइव पर जाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अर्चिता जैसलमेर वाले ताऊ से पूछती हुई नजर आ रही हैं- आपको यह जगह कैसी लगी? जिस पर ताऊ जवाब देते हैं- बिल्कुल किले जैसा.

 1 लाख 45 हजार से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

इस वीडियो को 1 लाख 45 हजार से ज्यादा बार देखा चुका है. वहीं, 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स ने भी कमेंट किए हैं. वीडियो में ताऊ की देसी शैली और अर्चिता का सादगी भरा अंदाज़ दर्शकों को आकर्षित कर रहा है. 'जैसलमेर ताऊ' नाम से वीडियो ट्रेंड कर रहा है. साथ ही, Archita Phukan viral video जैसे टैग्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

लोगों का रिएक्शन

यूजर्स ने वीडियो की तारीफ़ करते हुए कमेंट्स में लिखा- अरे वाह, दिल छू गया!  इसी में असली भारतीय संस्कृति है. कई ने कहा कि ऐसा कंटेंट डिजिटल दुनिया में सांस्कृतिक कनेक्शन याद दिलाता है.

वीडियो क्यों है खास?

यह वीडियो ग्रामीण और शहरी जीवन की कनेक्शन को दर्शाता है. यूनीक लोकल रंग, राजस्थानी संस्कृति और भाषा सोशल मीडिया पर शेयर करने का एक ताज़ा तरीका है, इससे नए लोकल इंस्पिरेशनल कंटेंट क्रिएटर्स को भी प्रेरणा मिलती है.

जब जैसलमेर वाले ताऊ से मिली अर्चिता फुकन

flirty.shonali नाम के यूट्यब चैनल से एक अन्य वीडियो 3 दिन पहले अपलोड किया था, जिसमें अर्चिता फुकन ने जैसलमेर वाले ताऊ से मिलने पर अपनी खुशी जताई है. इस वीडियो में अर्चिता कहती हैं- आखिरकार इतने दिनों बाद जैसलमेर में ताऊ के साथ कोलैब वीडियो बना ही ली.

इस वीडियो को 1 लाख 32 बार से देखा जा चुका है. इसे अब तक 12 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. बता दें कि ये सारे वीडियो असली नहीं, बल्कि AI कंटेंट हैं, जिसे केवल मनोरंजन के लिए बनाया गया है.

कौन हैं अर्चिता फुकन?

अर्चिता फुकन, जिन्हें 'बेबीडॉल आर्ची' नाम से जाना जाता है, असम की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो अपनी बोल्ड और ग्लैमरस रील्स के लिए फेमस हुई हैं. उन्होंने हाल ही में एक वायरल वीडियो में अमेरिकी फ़िल्म स्टार Kendra Lust के साथ की गई तस्वीर से खास पहचान बनाई, जिसने उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया.

हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में चर्चा रही कि शायद उन्हें AI जनरेटेड या फेक प्रोफ़ाइल बताया गया, लेकिन बाद में यह स्पष्ट हुआ कि यह सब एक पूर्व साथी (Pratim Bora) द्वारा उनकी तस्वीरों को मॉर्फ करके तैयार किया गया था, जिसकी अब गिरफ्तारी हो चुकी है अर्चिता ने खुद स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी आपत्तिजनक तस्वीर या वीडियो शेयर नहीं किया, और उनका यह वायरल रूप धूप में एक धोखाधड़ी साबित हुआ. 

Similar News