'विराट दमदार वापसी...', सिक्सर किंग यूवी ने दी किंग कोहली को जन्मदिन की बधाई
Virat Kohli Birthday: सिक्सर किंग युवराज सिंह ने किंग कोहली के 36वें जन्मदिम पर बधाई दी है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि विराट तु फिर से दमदार वापसी करोगे.;
भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सितारे - विराट कोहली और युवराज सिंह का रिश्ता हमेशा से खास रहा है. आज 5 नवंबर को विराट कोहली अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं, और इस खास मौके पर युवराज सिंह ने उन्हें एक मजेदार और मोटिवेशनल अंदाज़ में शुभकामनाएं दीं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में युवराज ने विराट के शानदार कमबैक और उनके क्रिकेट करियर की झलकियां साझा कीं.
युवराज के वीडियो में एक हल्का-फुल्का मजाकिया अंदाज दिखता है, जिसमें वह जूता लेकर फोन करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक मजेदार संवाद के दौरान विराट कोहली कहते हैं, "मैं राजू बोल रहा..." और युवराज जवाब में कहते हैं, "हां जी..." इसके बाद, विराट मजाक में कहते हैं, "मैंनू पनीर चहिदा (मुझे पनीर चाहिए)." इस मजेदार बातचीत के साथ ही वीडियो में विराट के मैदान पर उनके शानदार फॉर्म की कुछ झलकियां भी दिखाई गईं, जिनमें उनका आक्रामक अंदाज़ नजर आ रहा है.
युवराज ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, किंग कोहली. असफलताओं के बाद ही सबसे बेहतरीन वापसी होती है, और हम सभी आपकी दमदार वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपने पहले भी यह कर दिखाया है, और मुझे विश्वास है कि आप फिर से कर सकते हैं. भगवान की कृपा आप पर बनी रहे. ढेर सारा प्यार.”
युवराज सिंह और विराट कोहली की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है. क्रिकेट के मैदान पर साथ बिताए उनके पल और उनके निजी रिश्ते की गहराई सबको पता है. भले ही विराट कोहली उनसे जूनियर हैं, लेकिन उनका रिश्ता बड़े और छोटे भाई जैसा रहा है. आईपीएल से लेकर कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में दोनों ने साथ खेलते हुए कई यादगार लम्हे साझा किए हैं.