यशस्वी जायसवाल: 22 साल के लड़के ने अंडर प्रेशर ठोकी फिफ्टी

भारत-बांग्‍लादेश के बीच पहले टेस्‍ट मैच में जब तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय टॉप ऑर्डर ढह गया था, तब ओपनर यशस्वी जायसवाल डटकर उनका सामना कर रहे थे।;

भारत-बांग्‍लादेश के बीच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम की पिच पर खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच में जब तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय टॉप ऑर्डर ढह गया था, तब ओपनर यशस्वी जायसवाल डटकर उनका सामना कर रहे थे। जायसवाल का साथ पहले सेशन में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी बखूबी निभाया लेकिन लंच के बाद वह भी 39 रन पर आउट हो गए। जायसवाल एक एंड पर संभालकर टिके रहे और उन्होंने अंडर प्रेशर कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली।

यशस्वी जायसवाल ने ठोकी दमदार फिफ्टी

22 साल के युवा और विस्फोटक भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर खुद को साबित किया और अपनी क्लास दिखाई। जायसवाल ने 95 गेंदों का सामना कर अपना अर्धशतक पूरा किया। बता दें कि यह उनके टेस्ट करियर की 5वीं फिफ्टी थी। इसके अलावा जायसवाल 3 शतक भी लगा चुके हैं।

बड़ी पारी की थी उम्‍मीद

जायसवाल के फिफ्टी पूरी करने के बाद लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेलेंगे। हालांकि, नाहिद राणा ने उन्‍हें 56 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। जायसवाल ने अपनी पारी में कुल 9 चौके लगाए।

कुछ रहा मैच का हाल

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांटो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तेज गेंदबाज हसन महमूद ने भारत को पहले टेस्ट में अच्छी शुरुआत नहीं करने दी और गुरुवार को लंच से पहले ही तीनों शीर्ष बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। कप्‍तान रोहित शर्मा 19 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए। उन्‍होंने सिर्फ एक चौका लगाया। शुभमन गिल ने 8 गेंदें खेलीं और बिना खाता खोले वापस लौट गए। अब विराट कोहली पर निगाहें थीं लेकिन उन्‍होंने भी निराश किया। वह भी 6 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गए।

पंत भी हुए आउट

लंच तक भारत स्कोर बोर्ड पर 88 रन लगाने में कामयाब रहा था। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 37 और ऋषभ पंत 33 रन बनाकर खेल थे। हालांकि, लंच के बाद दूसरे सेशन के शुरुआत में ही ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बैक टू बैक 2 ओवर में भारत के 2 विकेट यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल (16 रन) के रूप में गिरे।

Similar News