क्या गंभीर नहीं रहेंगे टीम इंडिया के कोच, सीनियर खिलाड़ियों से मतभेद की खबरें, BCCI लेगा बड़ा फैसला?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. भारतीय टीम में सुपरस्टार संस्कृति को खत्म करने पर उनके लगातार जोर देने के कारण ड्रेसिंग रूम में असंतोष की अटकलें सामने आ रही हैं.;
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. भारतीय टीम में सुपरस्टार संस्कृति को खत्म करने पर उनके लगातार जोर देने के कारण ड्रेसिंग रूम में असंतोष की अटकलें सामने आ रही हैं. ऐसे में, अगले महीने होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के प्रदर्शन के आधार पर गौतम गंभीर के कोच पद की भविष्य में समीक्षा की जा सकती है.
गौरतलब है कि जुलाई में पद संभालने के बाद से भारत ने दस टेस्ट मैचों में से छह में हार का सामना किया है और श्रीलंका में एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज भी गंवाई है. इस प्रदर्शन ने गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठाए हैं, और टीम के भीतर माहौल को लेकर भी चर्चा हो रही है.
क्या चल रहा भारतीय टीम में?
बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, अगर भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है, तो मुख्य कोच गौतम गंभीर की स्थिति पर भी सवाल उठ सकते हैं. हालांकि गौतम गंभीर को 2027 में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप तक लिए टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया था लेकिन सूत्रों का कहना है कि मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए अभी से ही समीक्षा की जाएगी और टीम के प्रदर्शन को देखते हुए ही उनके पद पर बने रहने को लेकर कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि खेल में नतीजे अहम होते हैं, और अब तक गंभीर ने ठोस नतीजे नहीं दिए हैं.
बीसीसीआई ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की है. यह भी जानकारी सामने आई है कि टीम कल्चर के मुद्दे पर गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. ऐसे में टीम के भीतर के माहौल और गंभीर के कोचिंग स्टाइल पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
क्या रोहित और विराट से खुश नहीं गंभीर?
इस विवाद के बीच राष्ट्रीय चयन समिति का मानना है कि कोच को चयन मामलों में बहुत दखल नहीं देना चाहिए. इस कड़ी में पूर्व चयनकर्ता ने गौतम गंभीर की तुलना ग्रेग चैपल से की. जो अपनी विवादास्पद कोचिंग स्टाइल के लिए मशहूर थे. गौतम गंभीर ने पिछले साल जुलाई में कोच का पद संभाला था, लेकिन उनके कार्यकाल के दौरान टीम 10 में से 6 टेस्ट और श्रीलंका में वनडे सीरीज हार चुकी है. इन नतीजों ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के करियर को भी मुश्किल में डाल दिया है.