BCCI के इस नियम के चलते क्या IPL नहीं खेल पाएंगे बेन स्टोक्स, जानें पूरा मामला
इस तरह बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन के जरिए सभी खिलाड़ियों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है.;
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों पर हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑक्शन की तारीख, वेन्यू, और रजिस्टर हुए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. आगामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाले इस मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. लेकिन इस सूची में इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि इस कारण से स्टोक्स को आईपीएल के अगले दो सीजन में खेलने से वंचित रहना पड़ेगा.
बीसीसीआई का नया नियम
बीसीसीआई ने हाल ही में आईपीएल के नियमों में बदलाव करते हुए एक गाइडलाइन जारी की है, जिसके अनुसार विदेशी खिलाड़ियों के लिए मेगा ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. यह नियम कहता है कि अगर कोई विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में रजिस्टर नहीं कराता है, तो वह अगले वर्ष के लिए आयोजित छोटे ऑक्शन में हिस्सा नहीं ले पाएगा. इसी कारण से बेन स्टोक्स अब 2026 की नीलामी में भी भाग नहीं ले सकेंगे.
क्यों बनाया गया यह नियम?
बीसीसीआई ने यह नियम इसलिए लागू किया है ताकि विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन कराएं और सभी के लिए एक समान अवसर रहे. पिछले कुछ वर्षों में यह देखा गया कि कुछ खिलाड़ी मेगा ऑक्शन से बाहर रहकर छोटे ऑक्शन में मोटी रकम कमा रहे थे. बीसीसीआई ने इसे रोकने के लिए इस बार सख्त कदम उठाया है, जिससे विदेशी खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से मेगा ऑक्शन में भाग लेना पड़े.
बेन स्टोक्स के लिए क्यों है यह नुकसान?
बेन स्टोक्स पहले भी इस रणनीति का लाभ उठा चुके हैं. 2022 के मेगा ऑक्शन में भाग नहीं लेने के बाद उन्होंने 2023 के छोटे ऑक्शन में एंट्री की, जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये की कीमत पर टीम में शामिल किया. इस बार बीसीसीआई के नए नियमों के कारण स्टोक्स को आईपीएल के अगले दो सीजन में बाहर बैठना पड़ेगा, जिससे उनके करियर और कमाई पर असर पड़ सकता है.