शादी टलने, फोटो डिलीट और भी सारे कनेक्शन...स्मृति मंधाना की शादी पर ब्रेक को लेकर पलक मुच्छल ने बताई वजह
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी टलने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की ख़बरें उड़ने लगी थीं. इंस्टाग्राम से दोनों की शादी और सगाई से जुड़ी तस्वीरें व वीडियो हटने के बाद यह चर्चा और तेज़ हो गई कि क्या इस रिश्ते में सब ठीक नहीं है. हालांकि, अब इस पूरे मामले पर पलाश की बहन और लोकप्रिय सिंगर पलक मुच्छल ने सामने आकर स्पष्ट बयान दिया है.;
भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना इन दिनों बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. कुछ ही दिन बाद उनकी जिंदगी का सबसे खास पल आने वाला था. मंगेतर पलाश मुच्छल के साथ सात फेरे. तैयारी पूरी थी, तारीख तय थी, समारोह भी लगभग फाइनल हो चुके थे… लेकिन तभी सब कुछ बदल गया. स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी टलने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की ख़बरें उड़ने लगी थीं. इंस्टाग्राम से दोनों की शादी और सगाई से जुड़ी तस्वीरें व वीडियो हटने के बाद यह चर्चा और तेज़ हो गई कि क्या इस रिश्ते में सब ठीक नहीं है. हालांकि, अब इस पूरे मामले पर पलाश की बहन और लोकप्रिय सिंगर पलक मुच्छल ने सामने आकर स्पष्ट बयान दिया है. पलक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए बताया कि शादी टलने के पीछे सिर्फ एक ही वजह है- स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत. उन्होंने कहा कि परिवार इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहा है और लोगों से सिर्फ इतना अनुरोध है कि वे उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें.
पलक मुच्छल का बयान- 'शादी सिर्फ स्वास्थ्य कारणों से टली है'
पलक मुच्छल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि "उन दोनों की शादी स्मृति मंधाना के पिता की तबियत के कारण ही टली है, आप सभी हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखिए." उनके इस बयान के बाद उन सभी अटकलों पर विराम लग गया, जिनमें लोग शादी टूटने या रिश्ते में खटास आने जैसी बातें जोड़ रहे थे. स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल दोनों ने ही हाल ही में अपने-अपने अकाउंट से शादी और सगाई से जुड़ी कई पोस्ट हटा दी थीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलने लगीं. फैन्स कयास लगाने लगे कि शादी क्यों टली और क्या वजहें हो सकती हैं.
इसके बाद जो हुआ, उसने फैंस को हैरान कर दिया. न सिर्फ शादी अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई, बल्कि स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से सगाई और शादी से जुड़े सभी फोटो-वीडियो भी हटाकर लोगों की चिंता और बढ़ा दी. हालत ये है कि उनकी करीबी दोस्त- श्रेयांका पाटिल, जेमिमा रोड्रिग्स जैसी साथी खिलाड़ियों ने भी वे पोस्ट अपने अकाउंट से डिलीट कर दी हैं. इससे शादी कैंसिल होने की चर्चाएं और तेज हो गई हैं. सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या वजह सिर्फ पिता की तबीयत है… या कहानी में कुछ और भी है?
इंस्टाग्राम से गायब हुईं सभी शादी-सगाई की तस्वीरें
स्मृति मंधाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी से जुड़े हर पोस्ट को हटा दिया है. कुछ पोस्ट डिलीट हुए हैं या सेटिंग बदली गई है—यह साफ नहीं, लेकिन इतना तय है कि अब उनकी टाइमलाइन पर शादी का एक भी फोटो या वीडियो मौजूद नहीं है. स्मृति की सबसे करीबी दोस्तों- श्रेयांका पाटिल और जेमिमा रोड्रिग्स—ने भी अपनी प्रोफाइल से शादी से जुड़े सभी फोटो हटा दिए हैं. इससे यह सवाल और गहरा गया है कि क्या मामला सिर्फ परिवार की बीमारी तक सीमित है? जब स्मृति के पिता अस्पताल में भर्ती थे, उसी दौरान पलाश मुच्छल की भी तबीयत बिगड़ गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें वायरल इंफेक्शन और एसिडिटी की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा. इलाज के बाद वह ठीक होकर होटल लौट आए.
'शादी पिता के ठीक होने तक टली है'- पलाश की मां
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में पलाश की मां अमिता मुच्छल ने कहा कि पलाश को अंकल से बहुत ज्यादा अटैचमेंट है... स्मृति से ज्यादा ये दोनों क्लोज हैं. उसी ने फैसला लिया कि जब तक अंकल ठीक नहीं हो जाते, फेरे नहीं होंगे." मंधाना परिवार के मुताबिक श्रीनिवास मंधाना की हालत स्थिर है और डॉक्टर निगरानी में हैं.
23 नवंबर को होने वाली थी शादी
स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी. करीबी रिश्तेदार, दोस्त और परिवार के लोग इस समारोह में शामिल होने वाले थे. क्या शादी वाकई सिर्फ “पोस्टपोन” हुई है? सोशल मीडिया पर एक बड़ा सवाल उठ रहा है. फैंस और यूज़र्स लिख रहे हैं- "स्मृति मंधाना ने अपनी शादी और सगाई के सभी फोटो डिलीट कर दिए हैं. मैंने पहले ही कहा था—ये शादी सिर्फ पिता की बीमारी की वजह से रद्द नहीं हुई है. कहानी कुछ और है. अब शायद ये शादी कभी न हो." हालांकि, इस दावे की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
क्या चल रहा है सोशल मीडिया में?
mihir Gautam नाम के एक यूजर ने लिखा कि, 'स्मृति मंधाना और पलाश मुछल की शादी अचानक से रुक गई. शादी होने वाले दिन ही पलाश जो हैं, वह भी अस्पताल पहुंच जाते हैं. स्मृति के पिता भी अस्पताल पहुंच जाते हैं. आखिर ऐसा क्या हुआ? हालाकि जो रिपोर्ट आई बाद में उअमें यह बताया गया की स्मृति के पिता को भी आज अस्पताल से छोड़ा जा सकता है. लेकिन इस बीच ऐसा क्या हुआ कि परसों जहां इतने ज्यादा कार्यक्रम हो रहे थे संगीत का कार्यक्रम तमाम लोग नाच गा रहे थे अचानक से शादी रुक जाती है और फिर स्मृति और पलाश अपने-अपने अकाउंट से शादी समारोह की तमाम तस्वीर और वीडियो डिलीट कर देते हैं. क्या वाकई यह शादी स्मृति के पिता के बीमार होने की वजह से टाली गई है या फिर कोई और वजह है? Nidhi नाम के एक यूजर ने लिखा कि, स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम से अपनी शादी और सगाई के सभी वीडियो डिलीट कर दिये है. क्या वजह हो सकती है, Shivam नाम के एक यूजर ने लिखा कि, स्मृति मंधाना का इंस्टा क्लीनअप: शादी का सपना टूटा या कुछ और?
स्मृति मंधाना ने अचानक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी-सगाई से जुड़ी हर फोटो और वीडियो हटा दिए. जी हाँ, वो मजेदार डांस रील्स, वो चमकदार रिंग वाली सेल्फी, और पलाश मुच्छल के साथ वो रोमांटिक मोमेंट्स- सब गायब. पलाश के अकाउंट से भी स्मृति वाली तस्वीरें साफ हो गईं. 23 नवंबर को होने वाली ग्रैंड शादी, जो वर्ल्ड कप जीत के ठीक बाद का ड्रीमी प्लान था, अब अनिश्चितकाल के लिए टल चुकी है. कारण? स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक आया, और वो अस्पताल में हैं. स्मृति ने साफ कह दिया- बिना पापा के बगल में कोई शादी नहीं होगी. ये पोस्टपोनमेंट सिर्फ हेल्थ इश्यूज का बहाना नहीं पीछे कुछ गहरी बातें चल रही हैं. रिश्ते में दरारें, फैमिली प्रेशर, या शायद वो 'फाइव ईयर लव स्टोरी' जो बाहर से परफेक्ट लगती थी, अंदर से लड़खड़ा रही हो. अफवाहें तो चल ही रही हैं कि ये ब्रेकअप की तरफ इशारा कर रहा है अब लगता है, वो 'समझो हो ही गया' वाला वाला वीडियो आखिरी चैप्टर था. शादी? शायद कभी न हो फैंस दुखी हैं, लेकिन क्या होगा नेक्स्ट? वेट एंड वॉच.