Virat Kohli Birthday: 36 साल के हुए किंग कोहली, पढ़ें उनके 36 कारनामे, जो बनाते हैं उन्हें खास
Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली का जन्मदिन हो और उनके बारे में दिलचस्प बातें न की जाएं, ऐसा भला कैसे हो सकता है. तो हमने सोचा, क्यों न उनके उन 36 शानदार रिकॉर्ड्स पर बात की जाए, जो सच में उन्हें क्रिकेट का किंग बनाते हैं.;
पश्चिम दिल्ली की गलियों से निकलकर दुनिया के क्रिकेट पर राज करने वाला एक नाम - विराट कोहली. किसने सोचा था कि यह लड़का एक दिन क्रिकेट की दुनिया का 'किंग' कहलाएगा? आज विराट अपने 36वें जन्मदिन पर न केवल भारतीय क्रिकेट की ताकत बन चुके हैं, बल्कि विरोधी टीमों के लिए भी सबसे बड़ी चुनौती हैं. उनके ये 36 अद्भुत रिकॉर्ड उन्हें एक अलग मुकाम पर खड़ा करते हैं और सच में उन्हें 'विराट' बनाते हैं. आइए जानते हैं उनके 36 बेहतरीन कारनामों के बारे में.
किंग कोहली के ३६ कारनामें
1. वनडे में सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000, 12000 और 13000 रन
विराट कोहली ने सबसे तेज़ी से इन मील के पत्थरों को छुआ है, जो उनकी निरंतरता और क्षमता को दर्शाता है.
2. ICC इवेंट्स में सबसे अधिक रन
विराट के नाम ICC इवेंट्स में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है, जो उनके प्रदर्शन में निरंतरता को साबित करता है.
3. ICC टूर्नामेंट्स में सबसे अधिक अर्धशतक
विराट ने ICC टूर्नामेंट्स में सबसे अधिक अर्धशतक बनाए हैं.
4. ICC टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड्स
विराट कोहली ने ICC टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड्स जीते हैं.
5. वर्तमान क्रिकेटरों में सबसे अधिक वनडे शतक
विराट वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सक्रिय बल्लेबाज हैं.
6. एक कैलेंडर ईयर में 11 शतक दो बार
विराट एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही कैलेंडर ईयर में दो बार 11 शतक लगाए हैं.
7. पहले कप्तान जिन्होंने लगातार तीन वनडे शतक लगाए
वनडे में विराट पहले कप्तान हैं जिन्होंने लगातार तीन शतक लगाए.
8. ICC नॉकआउट्स में सबसे ज्यादा रन
ICC नॉकआउट मैचों में विराट के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है.
9. ICC नॉकआउट्स में सबसे अधिक अर्धशतक
विराट ने ICC नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं.
10. तीनों ICC इवेंट्स में 50+ औसत रखने वाले एकमात्र खिलाड़ी
विराट ICC के तीनों फॉर्मेट्स में 50 से अधिक का औसत रखने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.
11. एक दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
विराट ने एक दशक में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
12. एक दशक में सबसे ज्यादा शतक
एक दशक में विराट के नाम सबसे ज्यादा शतक हैं.
13. एक दशक में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड्स
विराट कोहली ने एक दशक में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड्स जीते हैं.
14. SENA देशों में टेस्ट और वनडे दोनों में शतक लगाने वाले खिलाड़ी
विराट उन भारतीयों में से एक हैं जिन्होंने SENA देशों में टेस्ट और वनडे दोनों में शतक लगाए हैं.
15. कैलेंडर ईयर में 2 बार 3 दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड
विराट ने एक कैलेंडर ईयर में दो बार 3 दोहरे शतक लगाए हैं.
16. एक द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन
विराट के नाम एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है.
17. T20 वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में सबसे अधिक रन
विराट ने T20 वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
18. T20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक अर्धशतक
विराट ने T20 वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं.
19. चैंपियंस ट्रॉफी के किसी संस्करण में सबसे अधिक अर्धशतक
चैंपियंस ट्रॉफी में विराट ने सबसे अधिक अर्धशतक बनाए हैं.
20. एक दशक में 20000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
विराट एक दशक में 20,000 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
21. एक कैलेंडर ईयर में सबसे तेज 1000 वनडे रन
विराट ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाए, इस उपलब्धि को हासिल कर उन्होंने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा था.
22. दो टीमों के खिलाफ लगातार तीन शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज
विराट वनडे में दो टीमों के खिलाफ लगातार तीन शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज बने.
23. एक साल में ICC के तीन बड़े अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी
विराट ने एक ही साल में सर गैरीफील्ड सोबर्स ट्रॉफी, टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीता.
24. वर्ल्ड कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान
2019 वर्ल्ड कप में विराट पहले कप्तान बने जिन्होंने लगातार 5 अर्धशतक लगाए.
25. टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान
टेस्ट में विराट ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाए हैं.
26. IPL के एक सीजन में सर्वाधिक 973 रन
IPL के एक सीजन में सबसे अधिक 973 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट के नाम है.
27. वनडे में बतौर कप्तान सबसे तेज 3000 रन
विराट ने बतौर कप्तान वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाए.
28. वेस्टइंडीज में सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तान
विराट ने वेस्टइंडीज की जमीन पर बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाया है.
29. टेस्ट में सबसे तेज 4000 रन बतौर कप्तान
विराट ने टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे तेज 4000 रन बनाए हैं.
30. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय जमीन पर सबसे ज्यादा वनडे शतक
विराट ने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाए हैं.
31. क्रिकेट करियर में 30, 35 और 40 वनडे शतक सबसे तेज लगाने वाले खिलाड़ी
विराट ने क्रिकेट में 30, 35 और 40 वनडे शतक सबसे तेज लगाए हैं.
32. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोकने वाले पहले भारतीय
विराट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
33. IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा 4 शतक (2016) ठोकने वाले पहले बल्लेबाज
विराट ने 2016 में IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए, जो कि रिकॉर्ड है.
34. टेस्ट में सबसे ज्यादा 150+ स्कोर बतौर कप्तान
विराट ने टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 150+ स्कोर बनाए हैं.
35. लगातार 4 सीरीज में 4 दोहरे शतक
विराट टेस्ट इतिहास में लगातार 4 सीरीज में 4 दोहरे शतक लगाने वाले पहले और एकमात्र बल्लेबाज हैं.
36. प्रेरणादायक नेतृत्व और क्रिकेट का प्रतीक
अपने रिकार्ड्स से आगे, विराट कोहली का जोश, उनकी लगन और क्रिकेट के प्रति समर्पण ने उन्हें एक प्रतीक बना दिया है.