'विराट कोहली को रन बनाने की भूख है', किंग कोहली को लेकर बोले हेड कोच गौतम गंभीर

Gautam Gambhir on Virat Kohli: गंभीर की ये टिप्पणियाँ ऐसे समय पर आई हैं जब विराट कोहली के फॉर्म को लेकर कई चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन कोच ने यह स्पष्ट कर दिया कि कोहली का जुनून और खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं आई है. उनके अनुसार, टीम का माहौल सकारात्मक है और हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका निभाने का पूरा मौका दिया जाएगा.;

Virat Kohli
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 14 Oct 2024 3:28 PM IST

Gautam Gambhir on Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली को लेकर अपने विचार साझा किए हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि भले ही कोहली का हालिया प्रदर्शन थोड़ा अस्थिर रहा हो, लेकिन उनकी खेल के प्रति प्रतिबद्धता और जुनून आज भी उतना ही प्रबल है जितना उनके करियर के शुरुआती दिनों में था. विराट कोहली, जिन्होंने पिछले आठ पारियों में केवल एक अर्धशतक बनाया है, अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में अपने फॉर्म को सुधारने की कोशिश करेंगे.

गंभीर ने कोहली की निरंतरता और क्रिकेट के प्रति उनकी भूख को सराहा. उन्होंने कहा, "मेरे विचार विराट को लेकर हमेशा साफ रहे हैं. वह एक वर्ल्ड-क्लास क्रिकेटर हैं. उन्होंने लंबे समय तक शानदार प्रदर्शन किया है. वह आज भी उतने ही भूखे हैं जितने वह अपने डेब्यू के समय थे. उनकी यही भूख उन्हें एक महान खिलाड़ी बनाती है."

'विराट को है रन बनाने की भूख'

कोच गौतम गंभीर ने कोहली की क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी कोहली एक बार फॉर्म में आते हैं, तो वह लगातार रन बनाते रहते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि विराट जल्द ही अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल करेंगे. गंभीर ने कहा, "विराट कोहली के रन बनाने की भूख ही उन्हें वर्ल्ड-क्लास क्रिकेटर बनाती है. मुझे पूरा यकीन है कि वह इस सीरीज में रन बनाने के लिए भूखे रहेंगे, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका यही लक्ष्य होगा."

गंभीर ने टीम के परिणामों की अहमियत और खिलाड़ियों को पूरे सीजन में समर्थन देने की बात पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "हर खिलाड़ी के लिए हर दिन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना संभव नहीं होता. हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए, और मेरा काम है उन्हें लगातार समर्थन देना. मेरा काम है कि मैं बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन करूं, किसी को गिराने के लिए नहीं."

Similar News