भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन अभी तक निराशाजनक रहा है. मौजूदा सीरीज के पहले दो मैचों में कोहली अपना खाता तक नहीं खोल पाए. पर्थ में विराट सिर्फ 8 गेंद खेलकर आउट हुए. ऐसा लगा कि अब वो अपने पसंदीदा ग्राउंड एडिलेड में रनों का अंबार लगाएंगे, लेकिन यहां भी कोहली से विराट पारी की उम्मीद बेईमानी निकली. क्योंकि यहां भी कोहली शून्य पर पवेलियन लौट गए. एक तो कोहली एडिलेड में बिना खाता खोले आउट हुए ऊपर से जब वो मैदान के बाहर जा रहे थे, तो उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे कोहली के अब वनडे क्रिकेट से संन्यास की अटकलें भी तेज़ हो गईं हैं... पूरी डिटेल जानने के लिए देखिए हमारा ये खास Video