‘बृजभूषण राजनीतिक ताकत से टिके हैं नहीं तो…’, विनेश फोगट ने साधा निशाना
Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने भले ही मेडल नहीं जीता लेकिन उन्होंन पूरे विश्व का दिल जीत लिया. पहलवान से राजनेता बनीं विनेश हरियाणा विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रही हैं.;
Vinesh Phogat: पहलवान से राजनेता बनी विनेश फोगट ने एक बार फिर से भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह पर निशाना साधा है. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बृजभूषण पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि बृजभूषण राजनीतिक ताकत से टिके हैं.
अपने राजनीति में आने को लेकर विनेश ने कहा कि वह राजनीति में नहीं आना चाहती थीं लेकिन लेकिन जब मैंने यह बड़ी लड़ाई (विरोध) लड़ी, तो मुझे एहसास हुआ कि चीजों को बदलने के लिए आपको राजनीति में होना चाहिए. कांग्रेस की टिकट पर जुलाना विधानसभा सीट से ताल ठोक रहीं विनेश जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं.
“उनके पास राजनीतिक शक्तियां हैं तभी वो टिके हुए हैं”
विनेश फोगाट ने कहा कि लोगों ने मुझसे कहा था कि मैं अपना टेंपर खो दूंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं एक बेटी और एक बहू के लिए भावनाओं को देखती हूं. प्यार और सम्मान बढ़ा है, खासकर महिलाओं से वे मुझे गले लगा रही हैं और आशीर्वाद दे रही हैं. राजनीति में शामिल होना एक बड़ा फैसला था, यह भगवान की इच्छा थी. मैं अपने भाग्य का अनुसरण कर रहा हूं.
हमारी जिम्मेदारी है और जब तक आप सत्ता में नहीं होंगे, कुछ नहीं किया जा सकता. आप ओलंपिक में सौ पदक जीत सकते हैं, लेकिन राजनीतिक शक्ति के सामने यह कुछ भी नहीं है. शून्य हैं. रात में नोटबंदी की घोषणा की गई और पूरा देश बंद हो गया. सत्ता यही कर सकती है. हमारे पास पीछे हटने का विकल्प नहीं है. उनके पास राजनीतिक शक्तियां हैं तभी वो टिके हुए हैं.
गंदगी में हमारे पैर टिक चुके…
विनेश फोगाट ने कहा कि राजनीति में आराम नहीं होता. लेकिन करीब दो साल पहले जिस स्थिति में हम आए (विरोध प्रदर्शन), हमें यह करना पड़ा. उस गंदगी में हमारे पैर टिक चुके थे दो साल पहले.या तो आप डूब सकते हैं या तैर सकते हैं. अगर आप तैरते हैं, तो आप कई लोगों को बचा सकते हैं. हमारी जिम्मेदारी है और जब तक आप सत्ता में नहीं होंगे, कुछ नहीं किया जा सकता.