IPL: राजस्थान रॉयल्स का बड़ा दांव, विक्रम राठौड़ को बनाया बैटिंग कोच
इससे पहले विक्रम टीम इंडिया के बैटिंग कोच की भूमिका में थे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़ ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।;
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले दूसरा बड़ा दांव चला है। कुछ समय पहले ही फ्रेंचाइजी ने राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाया था। अब विक्रम राठौड़ को बैटिंग कोच के तौर पर टीम में शामिल किया है। इससे पहले वह टीम इंडिया के बैटिंग कोच की भूमिका में थे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़ ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। करीब 3 महीने बाद दोनों फिर से साथ जुड़ गए हैं। इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड ने भी विक्रम राठौड़ को अपना बैटिंग कोच बनाया था।
द्रविड़ से जुड़कर क्या बोले राठौड़?
विक्रम राठौड़ राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के बाद राहुल द्रविड़ और युवा खिलड़ियों के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं। राठौड़ ने कहा, 'मैं टीम के विजन और लक्ष्य को पाने के लिए अपना पूरा योगदान दूंगा। हमारा लक्ष्य है कि हम रॉयल्स और टीम इंडिया के लिए टॉप क्लास के प्लेयर तैयार करें जो चैंपियनशिप जिता सकें।'
हेड कोच द्रविड़ ने जताई खुशी
विक्रम राठौड़ के राजस्थान रॉयल्स में शामिल होने के बाद टीम के हेड कोच ने खुशी जताई। साथ ही टीम इंडिया की तरह आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स के लिए सफलता पाने की बात कही। द्रविड़ ने विक्रम की टेक्निकल विशेषज्ञता और भारतीय परिस्थिति की गहरी जानकारी रखने की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'टीम इंडिया के लिए हमने सफलता पाकर एक अच्छी पहचान बनाई है। अब फिर से साथ में जुड़कर हम युवा खिलाडियों को तैयार करने के लिए काफी उत्साहित हैं।'
5 साल तक रहे बैटिंग कोच
विक्रम राठौड़ ने भारत के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले हैं। इसके अलावा वह 2012 में टीम इंडिया के सिलेक्टर भी रह चुके हैं। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में राहुल द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। फिर 2019 में बीसीसीआई ने उन्हें भारत के बैटिंग कोच की जिम्मेदारी दी थी। 5 साल तक इस भूमिका को निभाने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होते ही उन्होंने टीम इंडिया को अलविदा कह दिया था।
राजस्थान रॉयल्स को जीत की तलाश
आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था। उसके बाद से टीम एक बार भी इस खिताब को अपने नाम नहीं कर सकी है। टीम 2022 में फाइनल में पहुचने में कामयाब रही लेकिन गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, पिछले सीजन में क्वालिफायर 2 में हारकर बाहर होना पड़ा था। अब द्रविड़ और विक्रम राठौड़ को शामिल करने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम भारत की तरह ट्रॉफी जीतने की उम्मीद कर रही है।