सुरेश रैना ने शाहिद अफरीदी को 2 गेंदों में किया आउट, एक ही ओवर में दिया दोहरा झटका
Suresh Raina: लॉस एंजिल्स वेव्स की टीम रैना और उनकी टीम के इस लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही और 107/7 के स्कोर तक ही सीमित रह गई, जिससे न्यूयॉर्क लॉयन्स ने यह मुकाबला 19 रनों से जीत लिया.;
Suresh Raina: सुरेश रैना, भारतीय क्रिकेट के पूर्व स्टार, भले ही अपने प्रोफेशनल करियर से संन्यास ले चुके हों, लेकिन वह अभी भी नेशनल क्रिकेट लीग (NCL) USA में अपनी शानदार प्रदर्शन के चलते चर्चा में बने हुए हैं. कुछ दिन पहले बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को एक ही ओवर में दो गगनचुंबी छक्के जड़ने के बाद, अब रैना ने गेंदबाजी में भी धमाल मचाया है.
इस बार रैना ने अपनी पुरानी शैली का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को महज 2 गेंदों के अंदर पवेलियन भेज दिया. न्यूयॉर्क लॉयन्स की ओर से खेलते हुए रैना ने टेक्सास ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मैच में एक ही ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट झटके.
शानदार गेंदबाजी से अफरीदी को किया आउट
NCL के 10 ओवर के प्रारूप में कई पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच होड़ है, जहां रैना ने अपनी ऑलराउंड क्षमता से अपनी टीम को मजबूती प्रदान की है. न्यूयॉर्क लॉयन्स के कप्तान होने के नाते, रैना ने छठे ओवर में खुद गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पहली ही गेंद पर टेक्सास ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाज जेम्स फुलर को महज 3 रन पर आउट कर दिया. फुलर ने रैना की चालाकी भरी गेंद पर गलत शॉट खेला, जो सीधे शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े फील्डर के हाथों में चला गया.
इसके बाद, चार गेंदों के भीतर, रैना ने एक और बड़ा विकेट लिया – पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी का. अफरीदी ने रैना की गेंद को मिडविकेट की दिशा में स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे फील्डर के हाथों में चली गई, जिससे उनका विकेट गिर गया और टेक्सास ग्लैडिएटर्स को एक और बड़ा झटका लगा.
मैच की रोमांचक स्थिति और रैना का प्रदर्शन
रैना के इन दोहरे झटकों ने मुकाबले का रुख न्यूयॉर्क लॉयन्स की ओर कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूयॉर्क लॉयन्स ने 116/8 का स्कोर खड़ा किया था, जिसमें बेन कटिंग ने महज 18 गेंदों पर 44 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. इसके जवाब में टेक्सास ग्लैडिएटर्स की टीम 112/9 के स्कोर तक ही पहुंच पाई. इस मुकाबले में रैना ने 2/17 के शानदार आंकड़े अपने नाम किए, वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने भी 2 विकेट लिए.
रैना का दमदार बल्लेबाजी प्रदर्शन
इससे पहले भी टूर्नामेंट में सुरेश रैना ने अपने आक्रामक बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था. न्यूयॉर्क लॉयन्स के लिए खेलते हुए रैना ने मात्र 28 गेंदों पर 53 रनों की धुंआधार पारी खेली थी, जिसमें 3 छक्के और 6 चौके शामिल थे. उनकी इस पारी की बदौलत न्यूयॉर्क लॉयन्स ने 10 ओवर में 126 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था.