क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद खत्म हो जाएगा कोहली-रोहित का वनडे करियर? सौरव गांगुली ने कहा- जो अच्छा करेगा, वही खेलेगा

सौरव गांगुली ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर चल रही अटकलों पर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि ये दोनों दिग्गज तब तक खेलते रहें, जब तक वे उच्च स्तर पर प्रदर्शन करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ शायद दोनों का इस फॉर्मेट में आखिरी मुकाबला हो सकता है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 10 Aug 2025 5:56 PM IST

Sourav Ganguly on Virat Kohli Rohit Sharma ODI future:  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर चल रही अटकलों पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि ये दोनों दिग्गज तब तक खेलते रहें, जब तक वे उच्च स्तर पर प्रदर्शन करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ शायद दोनों का इस फॉर्मेट में आखिरी मुकाबला हो सकता है. इससे पहले वे टी20 और टेस्ट क्रिकेट में अपना अंतिम मैच खेल चुके हैं. हालांकि, कोहली और रोहित ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे 2027 वर्ल्ड कप खेलने का इरादा रखते हैं या नहीं.

गांगुली ने इस बारे में कहा, “मुझे इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, इसलिए मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि चयन और करियर की लंबी उम्र हमेशा प्रदर्शन पर आधारित होनी चाहिए.

 “जो अच्छा करेगा, वही खेलेगा”

पूर्व कप्तान ने कहा, “जो अच्छा करेगा, वही खेलेगा. कोहली का वनडे रिकॉर्ड कमाल का है, और रोहित का भी. दोनों ही व्हाइट-बॉल क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं.”

19 अक्टूबर से शुरू होगा भारत का वनडे दौरा

भारत का वनडे दौरा ऑस्ट्रेलिया में 19 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें पर्थ, एडिलेड और सिडनी में मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दिसंबर में भारत घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे खेलेगा. 2026 के कैलेंडर में न्यूज़ीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और एक और न्यूज़ीलैंड सीरीज़ शामिल है.

“दुबई की अच्छी विकेटों पर भारत को हराना मुश्किल होगा.”

टी20 एशिया कप (दुबई, 9 सितंबर से) पर गांगुली ने कहा कि भारत ब्रेक के बाद टूर्नामेंट में स्पष्ट फेवरेट के रूप में उतरेगा. उन्होंने कहा, “IPL के बाद भारत ने पांच टेस्ट खेले, अब एशिया कप खेलेंगे. भारत रेड-बॉल क्रिकेट में जितना मजबूत है, व्हाइट-बॉल में उससे भी ज्यादा है. दुबई की अच्छी विकेटों पर उन्हें हराना मुश्किल होगा.”

गांगुली ने की शुभमन गिल की तारीफ

गांगुली ने टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की भी तारीफ की और उनके नेतृत्व कौशल की सराहना की. उन्होंने कहा, “वह भारत के टेस्ट कप्तान हैं और उनका भविष्य उज्ज्वल है.” 25 वर्षीय गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में टीम को रोमांचक जीत दिलाकर सीरीज़ 2-2 से बराबर की थी.

Similar News