इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, शुभमन गिल होंगे टेस्ट टीम के कप्तान; जानें उप-कप्तान कौन

भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने वाली है और उससे पहले बीसीसीआई ने टीम के कप्तान की घोषणा कर दी है. युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को इस अहम दौरे की कप्तानी सौंपी गई है. कप्तानी की दौड़ में कई खिलाड़ी शामिल थे.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 24 May 2025 1:56 PM IST

India Test Squad Announcement: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने वाली है और उससे पहले बीसीसीआई ने टीम के कप्तान की घोषणा कर दी है. युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को इस अहम दौरे की कप्तानी सौंपी गई है. वहीं ऋषभ पंत को उप कप्तान की कमान मिली है. इसके साथ ही बता दे कि टीम इंडिया में कुल 18 खिलाड़ियों का एलान कर दिया गया है. जिसमें कारुण नायर खिलाड़ी की वापसी हुई तो वही साई सुदर्शन को मिली मौका मिला है.

कप्तानी की दौड़ में कई खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन गिल ने अपनी लगातार शानदार फॉर्म और नेतृत्व क्षमता के दम पर सबसे आगे निकलते हुए यह जिम्मेदारी हासिल की. माना जा रहा है कि बोर्ड का यह फैसला भविष्य की टीम तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. गिल पहले भी कई घरेलू और अंडर-19 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट कप्तान चुने जाने को लेकर कहा, 'आप कप्तान को 1-2 सीरीज के लिए नहीं चुनते. हम ऐसी लीडरशिप में निवेश करना चाहते हैं जो भविष्य में टीम के लिए फायदेमंद हो. पिछले दो वर्षों में हमने गिल में काफी प्रगति देखी है. इसमें कोई शक नहीं कि इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलना एक कठिन चुनौती होगी. शायद कुछ चीजें हमें मैदान पर सीखनी पड़ें, लेकिन हमें उस पर पूरा भरोसा है और इसी वजह से हमने उसे चुना है.

रोहित- विराट के बाद कैसी है इंडिया की टीम?

शुभमन गिल ने रोहित शर्मा की जगह भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल ली है, जिन्होंने मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. कप्तानी के लिए जसप्रीत बुमराह भी रेस में थे, जिन्होंने पहले रोहित की गैरमौजूदगी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान तीन टेस्ट मैचों में भारत की अगुवाई की थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने गिल पर भरोसा जताया.

25 साल की उम्र में शुभमन गिल हाल के वर्षों में टीम इंडिया के सबसे युवा टेस्ट कप्तानों में से एक बन गए हैं. हालांकि, उनके पास रेड-बॉल फॉर्मेट में कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने 2024 में जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की T20 टीम की कमान संभाली थी. इसके अलावा, आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस के नियमित कप्तान भी हैं. गिल ने अब तक केवल पांच फर्स्ट क्लास मैचों में ही कप्तानी की है, लेकिन उनका प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में सफल रही.

Similar News